गया : वाणिज्य कर विभाग (सेल्स टैक्स) के अधिकारियों ने शुक्रवार को शहर के रंग बहादुर रोड स्थित आजाद ट्रांसपोर्ट व कमल ट्रांसपोर्ट के ठिकानों पर छापेमारी की. इस दौरान अधिकारियों ने करीब 40 लाख रुपये का माल बरामद किया. मगध प्रमंडल के वाणिज्य कर विभाग के संयुक्त आयुक्त बीके पचेरीवाल ने बताया कि सेल्स टैक्स की चोरी करनेवालों के विरुद्ध मुहिम छेड़ी गयी है.
उसी के तहत कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि सेल्स टैक्स के चार सहायक आयुक्त व वाणिज्य कर पदाधिकारियों की संयुक्त कार्रवाई में आजाद ट्रांसपोर्ट के ठिकाने से करीब 15 लाख व कमल ट्रांसपोर्ट के ठिकाने से करीब 25 लाख रुपये के सामान बरामद किये गये. इनके लिए टैक्स नहीं चुकाये गये हैं.
हालांकि, ट्रांसपोर्ट के केयर-टेकर से इन सामान से संबंधित कागजात मांगे गये, लेकिन उनके पास कागजात नहीं थे. संयुक्त आयुक्त ने बताया कि दोनों ट्रांसपोर्ट से बरामद सामान की जब्ती सूची बना कर सामान को ट्रांसपोर्टरों को ही सौंप दिया गया है. शनिवार को इन दोनों प्रोपराइटरों को बरामद सामान से संबंधित अपना पक्ष रखने का निर्देश दिया गया है.
छह लाख रुपये से अधिक की हो सकती है टैक्स वसूली : संयुक्त आयुक्त ने बताया कि उक्त दोनों ट्रांसपोर्टरों के ठिकानों से बरामद सामान के आधार पर करीब छह लाख रुपये से अधिक की टैक्स वसूली होने की उम्मीद है. टैक्स वसूली में कई नियम हैं. नियमों के अनुरूप ही फाइन भी किया जायेगा.