गया: सर, माड़नपुर में देवी स्थान के पीछे निगम क्षेत्र के वार्ड 44 में पीने के पानी का संकट है. चापाकल का पानी काफी दूषित है. बरतन में रखने पर वह पीला पड़ जाता है.
दूषित पानी पीने से बीमारियों की आशंका बढ़ गयी है, लेकिन दूसरा कोई विकल्प नहीं. ऐसे में लोग दूषित व गंदा पानी ही पीने को मजबूर हैं. सक्षम लोग पानी खरीद कर पी लेते हैं, लेकिन अन्य लोग परेशान हैं. उक्त बातें आयुक्त के जनता दरबार में माड़नपुर मुहल्ले का नीरज कुमार सिन्हा ने कहीं. आयुक्त आरके खंडेलवाल ने पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता वीरेंद्र कुमार व अधीक्षण अभियंता को आवेदन की कॉपी भेजते हुए तत्काल निदान करने को कहा.
जनता दरबार में गुरारु प्रखंड के बाजू बिगहा निवासी मोहम्मद मुर्तजा ने घटेराटोला में सरकारी जमीन के अतिक्रमण की शिकायत की. आयुक्त ने टिकारी के एसडीओ को 21 दिनों के अंदर जांच कर कार्रवाई करने को कहा. जहानाबाद के मखदुमपुर प्रखंड के रामपुर-धरनइ गांव के सुरेंद्र सिंह ने बताया कि सिंचाई पइन पर बेलागंज पोस्ट के पास अतिक्रमण कर लिया गया है. उसे रोका जाये. आयुक्त ने डीडीसी विजय कुमार को मुख्यालय से तकनीकी व प्रशासनिक अधिकारियों की टीम बना कर मामले की जांच कराने का आदेश दिया. आयुक्त के जनता दरबार में भूमि व राजस्व आदि से संबंधित कुल 12 मामले आये.