गया: गेवाल बिगहा स्थित मध्याह्न् भोजन कार्यालय में गुरुवार को जिले के बीआरपी को टैबलेट के इस्तेमाल का प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण का आयोजन मध्याह्न् भोजन योजना के जिला प्रभारी पदाधिकारी रवि शंकर उरांव की देखरेख में हुआ.
श्री उरांव ने बताया कि प्रशिक्षण में बीआरपी को बताया गया कि निरीक्षण के दौरान कैसे टैबलेट का इस्तेमाल किया जाये. अब बीआरपी स्कूलों में निरीक्षण के दौरान टैबलेट का इस्तेमाल करेंगे और इसी के माध्यम से एमडीएम की रिपोर्ट जिले के पदाधिकारियों को देंगे.