गया: जिला पर्षद के तहत प्लस टू शिक्षक अभ्यर्थियों का शुक्रवार को जिला स्कूल में कैंप लगा कर नियोजन किया जायेगा. कैंप में सुबह 10 से चार बजे तक इतिहास, राजनीतिक शास्त्र व अर्थशास्त्र के अभ्यर्थियों का नियोजन होगा.
जिला पर्षद नियोजन पैनल के सदस्य डॉ मुकेश कुमार यादव उर्फ कृष्णा यादव ने बताया कि राजनीतिक शास्त्र की 54, इतिहास की 38 व अर्थशास्त्र के 03 सीटों पर शुक्रवार को अभ्यर्थियों के नियोजित किये जायेंगे.
उन्होंने बताया कि राजनीतिक शास्त्र में सभी कोटि के शिक्षक अभ्यर्थियों की मेधा सूची में जहां तक नियोजन हो चुका है, उसके बाद के अभ्यर्थियों का नियोजन किया जायेगा. अर्थशास्त्र में तीनों सीटों पर अप्रशिक्षित एससी कोटे के शिक्षक अभ्यर्थियों का नियोजन किया जायेगा.
इतिहास में नियोजन के लिए सभी आवेदन करने वाले सभी शिक्षक अभ्यर्थियों को बुलाये गये हैं, क्योंकि मेधा सूची में गड़बड़ी को लेकर अभ्यर्थियों के हंगामे के कारण छह जून के कैंप में नियोजन नहीं हो पाया था. उन्होंने बताया कि नियोजन के दौरान शिक्षक अभ्यर्थियों का नियोजन तय हो जाने के बाद मूल प्रमाणपत्रों का मिलान किया जायेगा और एसटीइटी का मूल प्रमाणपत्र जमा करा लिया जायेगा.