27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेना में महिलाओं की भूमिका पर मंथन

गया: ऑफिसर ट्रेनिंग एकेडमी (ओटीए) के फैमिली वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन के तत्वावधान में रविवार को भारतीय सेना में महिलाओं के अधिकार, विशेषाधिकार व भूमिका पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें करीब 350 सैनिकों के परिजन शामिल हुए. इस मौके पर फैमिली वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन की अध्यक्षा नीरू शर्मा ने महिलाओं को स्वावलंबी बनने सहित सामाजिक व […]

गया: ऑफिसर ट्रेनिंग एकेडमी (ओटीए) के फैमिली वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन के तत्वावधान में रविवार को भारतीय सेना में महिलाओं के अधिकार, विशेषाधिकार व भूमिका पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें करीब 350 सैनिकों के परिजन शामिल हुए.

इस मौके पर फैमिली वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन की अध्यक्षा नीरू शर्मा ने महिलाओं को स्वावलंबी बनने सहित सामाजिक व व्यावसायिक हुनर अपनाने पर जोर दिया.

इस दौरान उन्होंने ‘वुमेन इंपावरमेंट सेंटर’ शुरू करने की घोषणा की. इस सेंटर में नर्सरी टीचर ट्रेनिंग, इंगलिश स्पीकिंग क्लासेज, बेसिक कंप्यूटर ट्रेनिंग, फैशन डिजाइनिंग व ब्यूटीशियन कोर्स की सुविधा उपलब्ध है. श्रीमती शर्मा ने सैनिकों के परिजनों से बातचीत की और उनसे जुड़े मुद्दों पर उनकी राय मांगी. अध्यक्षा ने उन्हें हरसंभव मदद का आश्वासन दिया. कार्यक्रम में बच्चियों के उत्थान व विकास पर एक विशेष सत्र भी हुआ. कार्यक्रम के अंत में कलाकारों ने बिहार के पारंपरिक नृत्य व शास्त्रीय नृत्य पेश किये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें