गया: शहर के कई इलाकों में दिन में भी स्ट्रीट लाइटें जलती रहती हैं. इन लाइटों को बुझाने की जिम्मेवारी नगर निगम नहीं निभा पा रही है. इससे हजारों रुपये की बिजली बरबाद हो रही है.
गेवाल बिगहा, गया कॉलेज, जेल प्रेस रोड, पंचायती अखाड़ा व बैरागी में पिछले कई दिनों से दिन भर स्ट्रीट लाइटें जलती रहती हैं. इतना ही नहीं, कई बार ऐसा भी देखा जाता है कि अगर स्ट्रीट लाइटों को किसी ने बुझा दिया, तो अंधेरा होने पर भी कोई जलाने की जहमत नहीं उठाता है. इस संबंध में नगर आयुक्त रामविलास ने कहा कि शहर में स्ट्रीट लाइटें दिन में भी जलती रहती हैं.
इस बात की उन्हें जानकारी है. उन्होंने भी कई बार दिन में स्ट्रीट लाइटें जलती देखी हैं. उन्होंने कहा कि निगम में मिस्त्री की संख्या काफी कम है. शहर में चार हजार से भी अधिक लाइटें हैं. इसीलिए, सभी लाइटों को बुझाना आसन नहीं है. आसपास के लोगों को चाहिए कि सुबह में स्विच्ड ऑफ कर दें और शाम में ऑन करें. उन्होंने कहा कि कोशिश की जायेगी कि स्ट्रीट लाइटें दिन में बुझा दी जाये, ताकि अनावश्यक बिजली बरबाद न हो.