35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डिसमिस होंगे, जेल भी होगा

गया: काम करने के पुराने तौर-तरीके अब भूल जायें. तेज गति से काम करने की जरूरत है. सिर्फ काम करने की रट लगाने से नहीं होगा. अब परिणाम देना होगा. नहीं तो, अन्य जगह जाने के लिए तैयार रहिए. ये हिदायतें राज्य के वन एवं पर्यावरण, योजना एवं विकास मंत्री प्रशांत कुमार शाही ने शुक्रवार […]

गया: काम करने के पुराने तौर-तरीके अब भूल जायें. तेज गति से काम करने की जरूरत है. सिर्फ काम करने की रट लगाने से नहीं होगा. अब परिणाम देना होगा. नहीं तो, अन्य जगह जाने के लिए तैयार रहिए.

ये हिदायतें राज्य के वन एवं पर्यावरण, योजना एवं विकास मंत्री प्रशांत कुमार शाही ने शुक्रवार को आयुक्त कार्यालय सभागार में मगध प्रमंडल के विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक में दीं. वह जून में मंत्री का प्रभार मिलने के बाद गया में प्रमंडल स्तर की पहली बैठक को संबोधित कर रहे थे.

योजना विभाग के अधीक्षण अभियंता के संबंध में कमिश्नर आरके खंडेलवाल ने कहा कि पहली बार दर्शन हो रहा है. ना रहते हैं, न ही मिलते हैं. काम क्या करेंगे? अभियंता ने कहा कि बीमार थे. मंत्री ने कहा कि बीमार थे, तो छुट्टी ली? आये तो समीक्षा की? आपके तो कागजात भी दुरुस्त नहीं हैं. आपको डिसमिस भी किया जायेगा. जेल भी जाने के लिए तैयार रहना होगा. मंत्री के इस तेवर से पूरे अधिकारी सकते में दिखे. मंत्री ने अधिकारियों से कहा-‘आप कोताही करेंगे, लेकिन मेरी ओर से कोताही नहीं होगी. लोकहित के लिए योजनाएं होती हैं, जिन्हें पूरा करना सभी का कर्तव्य है. काम की संस्कृति में बदलाव लाना होगा. काम समय पर नहीं होने से सरकार की आलोचना होती है. इसलिए अब कार्रवाई होगी और कार्रवाई में संख्या कुछ भी हो सकती है. नियमित निरीक्षण कीजिए. गुणवत्तापूर्ण काम होना चाहिए. प्रक्रिया को सरल किया गया है. लेकिन, समय पर ही काम पूरा होना चाहिए.’

श्री शाही ने कहा कि 15 लाख तक की योजनाएं अब विभागीय करायी जायेंगी. अच्छे काम के लिए अधिकारियों को पुरस्कृत किया जायेगा. काम नहीं करने वाले पदाधिकारियों को दंडित किया जायेगा. सभी योजनाएं सितंबर तक पूरी कर अक्तूबर से उन पर काम शुरू करा दें. उन्होंने गलत डाटा पेश करने पर नाराजगी जतायी. चेताया कि भविष्य में ऐसा नहीं होना चाहिए. काम व कर्तव्य के प्रति संवेदनशील बनें. योजना विभाग के सचिव पंकज कुमार ने कहा कि पैसे की कोई कमी नहीं है. चिंता तो सिर्फ इस बात की है कि काम धीमी गति से हो रहा है और खर्च भी कम हो रहा है. आयुक्त आरके खंडेलवाल ने अधिकारियों से कहा कि सरकार के स्तर से क्षेत्रीय स्तर पर समीक्षा एक अच्छी पहल है. इससे काम में गुणवत्ता व गति आयेगी. समीक्षा बैठक में मगध प्रमंडल के सभी जिलों के उपविकास आयुक्त, जिला योजना पदाधिकारी, अभियंत्रण विभागों के अधिकारी आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें