गया. सिविल लाइंस थाने के नयी सड़क-काठ गच्छी मुहल्ले की महिला साधना देवी को बुधवार की रात उनके ससुरालवालों ने केरोसिन डाल कर जलाने का प्रयास किया. इस घटना के बाद महिला ने अपने मायके वालों को बुलाया व सिविल लाइंस थाने में ससुरालवालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी.
इंस्पेक्टर नीहार भूषण ने बताया कि इस मामले में महिला ने अपने पति बलदेव लाल गायब, ससुर गणोश लाल गायब व पति के भाई सहित अन्य ससुरालवालों को आरोपित बनाया है. इंस्पेक्टर ने बताया कि महिला से पूछताछ की गयी है.
उन्होंने बताया है कि उसकी शादी दो वर्ष पहले हुई थी. लेकिन, ससुरालवाले दो लाख लाख रुपयों की मांग को लेकर लगातार प्रताड़ित करने लगे. बुधवार की रात ससुराल में उन्हें जान से मारने का प्रयास किया गया. इंस्पेक्टर ने बताया कि मामले छानबीन की जा रही है. आरोपित की गिरफ्तारी के लिए इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर को निर्देश दिया गया है.