28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद एडीआरएम ने लिया जंकशन का जायजा

गया: धनबाद के मंडल एडीआरएम श्री रघु ने रविवार को गया जंकशन का निरीक्षण किया. एडीआरएम श्री रघु रविवार की सुबह धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस में सैलून से ही गया-कोडरमा रेलखंड के बीच रेल ट्रैक धंसने व ट्रैक पर चट्टान गिरने का जायजा लिया. वह मानपुर जंकशन होते गया जंकशन पहुंचे. स्टेशन प्रबंधक बीएन प्रसाद समेत […]

गया: धनबाद के मंडल एडीआरएम श्री रघु ने रविवार को गया जंकशन का निरीक्षण किया. एडीआरएम श्री रघु रविवार की सुबह धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस में सैलून से ही गया-कोडरमा रेलखंड के बीच रेल ट्रैक धंसने व ट्रैक पर चट्टान गिरने का जायजा लिया.

वह मानपुर जंकशन होते गया जंकशन पहुंचे. स्टेशन प्रबंधक बीएन प्रसाद समेत अन्य अधिकारियों ने उनका स्वागत किया.

उन्होंने गया जंकशन पर साफ-सफाई को लेकर अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिया. उन्होंने अधिकारियों को पितृपक्ष मेले के दौरान बेहतर सुविधाएं देने का भी निर्देश दिया. निरीक्षण के बाद एडीआरएम ने विष्णुपद मंदिर व महाबोधि मंदिर में पूजा-पाठ किया. मंदिर के दर्शन करने के बाद शाम को धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस से रवाना हो गये. इस दौरान वाणिज्य पर्यवेक्षक (जनरल)लाल बाबू, पूछताछ सुपरवाइजर रमेश कुमार, चीफ टिकट इंस्पेक्टर वीके दूबे, एसएस दीपक कुमार, आरपीएफ पोस्ट प्रभारी इंस्पेक्टर आरआर सहाय व सब इंस्पेक्टर कन्हैया लाल सिंह समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें