गया: 14.80 लाख रुपये के लोभ में शहर में मखलौटगंज मुहल्ले के रहनेवाले अशोक केसरी बेटी खुशबू ने बुधवार को 8500 रुपये गंवा दिये. खुद को ठगा महसूस किये जाने पर खुशबू ने घटना की जानकारी अपने पिता को दी.
उन्होंने कई घंटों तक बैंक व कोतवाली थाने का चक्कर लगाया. लेकिन, पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. थाने से बाप-बेटी को पुलिस पदाधिकारी ने समझा कर घर भेज दिया.
अशोक केसरी ने बताया कि उनकी बेटी खुशबू गया कॉलेज की छात्र है. मोबाइल फोन पर वह एक अज्ञात युवती के झांसे में आ गयी. उस युवती ने खुशबू को फोन पर बताया कि उसे 14.80 लाख रुपये का पुरस्कार देने के लिए चिह्न्ति किया गया है. अगर 14.80 लाख रुपये चाहिए, तो उनके द्वारा बताये जा रहे बैंक खाते में 8500 रुपये जमा कर दें. श्री केसरी ने बताया कि उनकी बेटी रुपयों के लोभ में पड़ गयी.
खुशबू ने उनसे 8500 रुपये मांगे. रुपये मांगने का कारण पूछा, तो खुशबू सच्चई बताने से इनकार कर दिया. वह टिकारी रोड स्थित एसबीआइ में युवती द्वारा दिये गये अकाउंट नंबर में 8500 रुपये जमा कर दिये. इसके बाद पुन: युवती का फोन आया. युवती ने कहा कि वह फिर 12,500 रुपये जमा करें, तो उसे 14.80 लाख रुपये मिल जायेंगे. इसके बाद बेटी ने इसकी जानकारी उन्हें दी. इस मामले की छानबीन की गयी, तो बैंक अधिकारियों ने भी बताया कि उनकी बेटी का किसी ने ठग लिया है.