गया: यूपी की एक शाखा में जमा की गयी 16 लाख रुपये की गया शहर के राय काशीनाथ मोड़ स्थित आइसीआइसीआइ बैंक की शाखा से अवैध तरीके से निकासी किये जाने का एक मामला सामने आया है.
इसकी जांच के लिए उतर प्रदेश (यूपी) क्राइम ब्रांच की एक टीम गुरुवार को गया पहुंची. टीम ने गुरुवार को ही मामले की छानबीन शुरू की. पर, बात ज्यादा आगे नहीं बढ़ सकी. आरोप है कि बैंक के कर्मचारी जांच टीम के साथ अपेक्षित सहयोग नहीं कर रहे. रुपयों की निकासी के वक्त का विडियो फुटेज भी नहीं मिल रहा.
जानकारी के मुताबिक, इस मामले में कथित तौर पर बैंक के एक वरीय कर्मचारी समेत तीन लोगों पर यूपी पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है. ये तीनों गया के हैं. एक बेलागंज, दूसरा खिजरसराय और तीसरा आरोपित नयी गोदाम महारानी रोड का रहनेवाला बताया गया है.
सूत्रों के मुताबिक, बैंककर्मियों से अपेक्षित सहयोग नहीं मिलने पर यूपी से आयी जांच टीम ने गया पुलिस से संपर्क किया. बाद में कोतवाली सब इंस्पेक्टर अलका सोनी को इस टीम के साथ बैंक भेजा गया. उन्होंने हस्तक्षेप भी किया. इसके बावजूद गुरुवार को जांच कार्य में कोई उल्लेखनीय है प्रगति नहीं हो सकी. पता चला है कि यूपी से आयी जांच टीम शुक्रवार को भी जांच कार्य जारी रखेगी. पुलिस को मिली शिकायत में कहा गया है कि आइसीआइसीआइ बैंक के ऊपरोक्त खाते से पांच बार में 16 लाख रुपये अवैध तरीके से निकाल लिये गये. जांच टीम पूरे मामले की स्पष्ट तसवीर पेश करने से बचना चाह रही है.