बोधगया : पांच दिवसीय टीचिंग देने के लिए बोधगया में ठहरे बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा की सुरक्षा के साथ किसी तरह की कोताही नहीं बरती जा रही है और न ही किसी तरह का समझौता किया जा सकता है. दलाई लामा के प्रवास स्थल तिब्बत बौद्ध मठ के साथ ही आगामी दो जनवरी से कालचक्र मैदान में आयोजित टीचिंग कार्यक्रम के मद्देनजर पर्याप्त रूप से सुरक्षा-व्यवस्था की गयी है.
Advertisement
दलाई लामा की सुरक्षा से समझौता नहीं
बोधगया : पांच दिवसीय टीचिंग देने के लिए बोधगया में ठहरे बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा की सुरक्षा के साथ किसी तरह की कोताही नहीं बरती जा रही है और न ही किसी तरह का समझौता किया जा सकता है. दलाई लामा के प्रवास स्थल तिब्बत बौद्ध मठ के साथ ही आगामी दो जनवरी से कालचक्र […]
इसकी जानकारी देते हुए एसएसपी राजीव मिश्रा ने कहा कि गत 24 दिसंबर से दलाई लामा बोधगया में प्रवास पर हैं और उनके प्रवास स्थल से लेकर कार्यक्रम स्थल कालचक्र मैदान क्षेत्र में संतोषजनक सुरक्षा-व्यवस्था की गयी है. साथ ही, महाबोधि मंदिर क्षेत्र में बीटीएमसी व बोधगया की विभिन्न सड़कों पर नगर पंचायत द्वारा लगाये गये सीसी कैमरों के माध्यम से भी निगरानी की जा रही है. कालचक्र मैदान में भी सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे.
एसएसपी ने बताया कि बोधगया में इंट्री करने वाले रास्तों पर गाड़ियों की जांच-पड़ताल लगातार जारी है और यहां स्थित होटलों व गेस्ट हाउसों की भी जांच व स्कैनिंग की जा रही है. उन्होंने बताया कि निजी घरों में भी, जहां विदेशियों को ठहराया जाता है की जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि फिलहाल यहां पर्याप्त संंख्या में सुरक्षाकर्मी व पदाधिकारियों को तैनात किया गया है.
इससे पहले एसएसपी ने कालचक्र मैदान में तैयार हो रहे पंडाल व प्रसाधन के लिए बने शौचालयों का निरीक्षण किया और कालचक्र मैदान के बाहरी क्षेत्र में किये गये सुरक्षा इंतजाम का जायजा लिया. साथ रहे बोधगया डीएसपी सिंधु शेखर सिंह व थानाध्यक्ष मोहन प्रसाद सिंह से मंत्रणा की कि टीचिंग कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा के लिहाज से किन-किन प्वाइंटों पर सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया जाना है.
उल्लेखनीय है कि महाबोधि मंदिर के पास स्थित दलाई लामा के प्रवास स्थल तिब्बत बौद्ध मठ की चार स्तरीय सुरक्षा घेरा बनाया गया है. इसमें बौद्ध मठ के अंदर दो लेयर व बाहरी क्षेत्र में दो लेयर के साथ सुरक्षाकर्मी तैनात हैं. इसके अलावा मुख्य रूप से रात में हर वक्त बाइक सवार पुलिसकर्मियों द्वारा पैट्रोलिंग की जा रही है. सुरक्षा को लेकर अन्य पहलुओं पर भी काम जारी है.
अस्थायी थाने में सीसीटीवी का होगा कंट्रोल रूम
बोधगया : बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा का दो जनवरी से कालचक्र मैदान में आयोजित टीचिंग के दौरान कालचक्र मैदान व आसपास की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए अस्थायी थाने में सीसीटीवी का कंट्रोल रूम बनाया जायेगा.
शुक्रवार को एसएसपी राजीव मिश्रा ने मंत्रोच्चार के बीच अस्थायी थाने का फीता काट कर उद्घाटन किया. इस मौके पर एसएसपी ने बताया कि मेला अवधि में अस्थायी थाने के माध्यम से कालचक्र मैदान व आसपास के क्षेत्र को नियंत्रित किया जायेगा. इसके तहत थाने में ही सीसीटीवी का कंट्रोल रूम भी स्थापित किया जायेगा और मैदान के अंदर व बाहर की गतिविधियों पर नजर रखी जायेगी.
फिलहाल यहां प्रतिनियुक्त पदाधिकारी व जवान सुरक्षा के लिहाज से अपनी ड्यूटी करते रहेंगे व किसी श्रद्धालु के साथ किसी तरह की समस्या पैदा होने की स्थिति में उन्हें त्वरित रूप से सहायता प्रदान की जायेगी. उद्घाटन के अवसर पर बोधगया डीएसपी सिंधु शेखर सिंह, बोधगया थानाध्यक्ष मोहन प्रसाद सिंह, महाबोधि मंदिर सुरक्षा प्रभारी इंस्पेक्टर सुनील कुमार, अस्थायी थाना प्रभारी राजकुमार सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement