27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फुटपाथ पर दुकानें सड़कें हो गयीं संकीर्ण

गया : सड़क की चौड़ाई कम कर रोड किनारे लोगों के पैदल चलने के लिए फुटपाथ बनाया गया. लेकिन, इसका कोई फायदा नहीं मिल रहा है. विभिन्न सड़कों पर बनाये गये फुटपाथ व नालों के स्लैब पर स्थायी दुकानदार अपना सामान रखे रहते या फिर फुटपाथी दुकानदारों का कब्जा होता है. कई बार निगम बोर्ड […]

गया : सड़क की चौड़ाई कम कर रोड किनारे लोगों के पैदल चलने के लिए फुटपाथ बनाया गया. लेकिन, इसका कोई फायदा नहीं मिल रहा है. विभिन्न सड़कों पर बनाये गये फुटपाथ व नालों के स्लैब पर स्थायी दुकानदार अपना सामान रखे रहते या फिर फुटपाथी दुकानदारों का कब्जा होता है.

कई बार निगम बोर्ड ने फुटपाथ को हटा कर सड़क की चौड़ाई बढ़ाने का प्रस्ताव पारित किया. लेकिन, प्रस्ताव पारित, मापी करने व इस संबंध में लंबी चौड़े भाषण के अलावा कुछ नहीं हुआ. इस बार फिर निगम ने केपी रोड व जीबी रोड में 1.4 किलोमीटर फुटपाथ हटा कर सड़क चौड़ी करने की तैयारी शुरू की है. इसमें मापी भी करायी गयी है.
फुटपाथ का वसूला जाता है किराया : कई जगहों पर स्थायी दुकानदार अगर अपनी दुकान फुटपाथ पर नहीं लगाते हैं, तो दुकान के सामने फुटपाथी दुकानदार से किराये की वसूली करते हैं. इतना ही नहीं, फुटपाथ पर दुकान लगाने के लिए स्थायी दुकानदार अपने दुकान के सामनेवाली जमीन की बोली लगाते हैं. अधिक पैसा देनेवाले को ही दुकान लगाने दिया जाता है. कई जगहों पर सड़कों की चौड़ाई 20-30 फुट होने के बाद भी इसके कारण दो रिक्शा या ऑटो एक साथ निकलने में काफी परेशानी होती है.
कार्रवाई के लिए पहले होते थे रोड सरकार : शहर में अतिक्रमण कर दुकान लगाने, सड़क किनारे बिल्डिंग मेटेरियल गिराने पर कार्रवाई के लिए निगम में रोड सरकार होते थे. इस तरह की जानकारी मिलने के बाद रोड सरकार पहुंच कर संबंधित व्यक्ति से जुर्माना वसूलते और दोबारा ऐसा नहीं करने की चेतावनी देते थे.
लेकिन, अब आलम यह है कि एक तरफ प्रशासनिक अमला अतिक्रमण हटाता है और दूसरी ओर से अतिक्रमणकारी कब्जा फिर से करते आते हैं. निगम से अतिक्रमण हटाने के बाद स्थानीय थाने व वार्ड के टैक्स कलेक्टर को निगरानी रखने की जिम्मेदारी दी गयी. लेकिन, इसका अनुपालन नहीं हो सका.
यहां होती है सबसे अधिक परेशानी : शहर में फुटपाथ पर अतिक्रमण के कारण जीबी रोड, केपी रोड, पुरानी गोदाम, टिकारी रोड, शहीद रोड, समाहरणालय रोड, स्वराजपुरी रोड, कोर्ट रोड आदि जगहों पर लोगों को पैदल चलने के लिए सड़क का ही इस्तेमाल करना पड़ता है.
लोगों के सहयोग से ही होगा समस्या का निदान
केपी रोड व जीबी रोड के चौड़ीकरण की योजना तैयार की गयी है. अन्य जगहों पर इस योजना को कारगर बनाने के लिए लोगों का सहयोग जरूरी है. निगम से हर वक्त इस मामले में कार्रवाई की जाती रही है. आगे भी योजना बनाकर स्थिति सुधारने का प्रयास किया जायेगा.
वीरेंद्र कुमार, मेयर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें