35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

1995-96 में बनी कॉलोनियों का करें सर्वे, जर्जर घर के स्थान पर बनाएं नया आवास

गया : गया शहर स्थित समाहरणालय के सभागार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुख्य सचिव दीपक कुमार की मौजूदगी में गया, औरंगाबाद, नवादा, जहानाबाद व अरवल जिले के प्रभारी मंत्रियों, सांसद, विधायकों, विधान पार्षदों, जिला पर्षद अध्यक्ष व संबंधित जिलों के डीएम व एसपी सहित कई विभागों के प्रधान सचिवों के साथ बैठक की. इस […]

गया : गया शहर स्थित समाहरणालय के सभागार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुख्य सचिव दीपक कुमार की मौजूदगी में गया, औरंगाबाद, नवादा, जहानाबाद व अरवल जिले के प्रभारी मंत्रियों, सांसद, विधायकों, विधान पार्षदों, जिला पर्षद अध्यक्ष व संबंधित जिलों के डीएम व एसपी सहित कई विभागों के प्रधान सचिवों के साथ बैठक की. इस दौरान सीएम ने सभी डीएम को 1995-96 में बनी कॉलोनियों का सर्वे करा कर जर्जर घरों के स्थान पर नया आवास बनवाने के लिए कहा.

इससे पहले बैठक में मौजूद जनप्रतिनिधियों ने अपने-अपने क्षेत्र से संबंधित प्रमुख मुद्दों को उठाया. गुरुआ विधायक राजीव नंदन दांगी ने सीएम से कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार व्याप्त है. इस मामले में ठोस कार्रवाई की जाये. साथ ही 1995-96 में गरीब परिवारों के लिए बनायी कॉलोनियों की हालत जर्जर हो गयी है. इससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है.
श्री दांगी ने घोड़ाघाट लीलाजन नहर की सफाई करने का मुद्दा उठाते हुए कहा कि इस नहर से गुरुआ ब्लॉक के बेलौटी, राजन व कोलौना सहित परैया इलाके में पटवन में किसानों को सहूलियत होगी. श्री दांगी ने मगध मेडिकल कॉलेज के पीछे स्टेट हाइवे 101 पर स्थित चपरदह के पास पुल का निर्माण कराने की मांग रखी. साथ ही गुरारू अस्पताल की बिल्डिंग का निर्माण करने की बात कही.
श्री दांगी ने सीएम को याद दिलाते हुए कहा कि छठ पूजा के दौरान औरंगाबाद जिले के देव मंदिर के पास हुई भगदड़ में गुरारू के पथरा गांव के रहनेवाले लोहा सिंह की भगिनी की मौत हो गयी थी. लेकिन, अब तक उसे आपदा विभाग से चार लाख रुपये का मुआवजा नहीं मिल सका.
श्री दांगी ने गुरुआ प्रखंड की दुब्बा पंचायत में पर्यटक स्थल भूरहा के पास पुल बनाये जाने की मांग रखी. साथ ही भरौंधा-चाल्हो पहाड़ के इलाके में हथियादह डैम का निर्माण कार्य जल्द से जल्द कराने की मांग रखी. वहीं, गुरुआ थाना कांड संख्या 150/19 का जिक्र करते हुए विधायक श्री दांगी ने कहा कि दो भाई आर्मी में पोस्टेड हैं और देश की सीमा पर तैनात हैं.
उन्हें मारपीट के झूठे मुकदमे में फंसा कर पुलिस उन पर गिरफ्तारी का दबाव डाल रही है, ताकि उनका मकान नहीं बन सके. गुरुआ पुलिस दोनों भाइयों को काफी परेशान कर रही है. इस दौरान श्री दांगी ने मई पइन पर हुए अतिक्रमण को हटाने की मांग की. इसके अलावा अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी अपनी-अपनी मांगें रखी.
इस मौके पर गया जिला प्रभार मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा, नवादा जिला प्रभारी मंत्री श्रवण कुमार, औरंगाबाद जिला प्रभारी मंत्री डॉ प्रेम कुमार, जल संसाधन विभाग के मंत्री संजय झा, सांसद विजय मांझी, जहानाबाद सांसद चंद्रेश्वर चंद्रवंशी, विधान पार्षद संतोष कुमार मांझी, विधान पार्षद संजीव श्याम सिंह, गुरुआ विधायक राजीव नंदन दांगी, टिकारी विधायक अभय कुशवाहा, वजीरगंज विधायक अवधेश कुमार सिंह, शेरघाटी विधायक डॉ विनोद प्रसाद यादव, रफीगंज विधायक अशोक कुमार सिंह, हिसुआ विधायक अनिल कुमार सिंह, औरंगाबाद जिला परिषद अध्यक्ष नीतू सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार, शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव आरके महाजन, जल संसाधन विभाग के सचिव संजीव हंस, आइएएस आनंद किशोर, मगध आयुक्त असंगबा चुआ आओ, गया डीएम अभिषेक सिंह सहित पांचों जिलों के डीएम व एसपी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें