27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिना काम के ठेकेदार को 12 करोड़ एडवांस

भागलपुर : बिजली की सप्लाइ सिस्टम को सुधारने के लिए करीब 387 करोड़ की राशि खर्च होनी है. काम शुरू करने के लिए ठेकेदार को 12 करोड़ की राशि एडवांस में दी गयी है. वहीं, बिजली विभाग के खाते में 20 करोड़ से ज्यादा की राशि पड़ी है, लेकिन सात माह से कोई काम नहीं […]

भागलपुर : बिजली की सप्लाइ सिस्टम को सुधारने के लिए करीब 387 करोड़ की राशि खर्च होनी है. काम शुरू करने के लिए ठेकेदार को 12 करोड़ की राशि एडवांस में दी गयी है. वहीं, बिजली विभाग के खाते में 20 करोड़ से ज्यादा की राशि पड़ी है, लेकिन सात माह से कोई काम नहीं हुआ है. यही हाल रहा, तो दो साल का यह प्रोजेक्ट समय से पूरा नहीं हो पायेगा. इस प्रोजेक्ट से न तो सभी जगहों पर पावर सब स्टेशन बन रहा है और न ही खुले तारों की जगह कहीं पर कवर वायर ही लग सका है.

केवल भीखनपुर में काम हो रहा है, जिसकी कार्य प्रगति भी धीमी है. बिजली आपूर्ति सुधार कार्य इंटीग्रेटेड पावर डेवलपमेंट प्रोजेक्ट (आइपीडीएस) से होना है. काम कराने की जिम्मेदारी टाटा प्रोजेक्ट लिमिटेड को सौंपी गयी है.
बिजली सुधार के तहत होने वाले काम
-शहर में चिह्नित आधा दर्जन जगहों पर पावर सब स्टेशन का निर्माण
-बिजली तारों को अंडरग्राउंड करने का काम
-खुले तारों की जगह कवर्ड वायर लगाने का काम
-जर्जर तारों को बदलना
-एबी केबल लगाने का काम
-कम क्षमता की जगह ज्यादा क्षमता का पावर ट्रांसफॉर्मर लगना
-डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफॉर्मर 100 से 200 केवी का करना
-अतिरिक्त डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफॉर्मर लगाने का काम
आधा दर्जन में दो पावर सब स्टेशन के लिए अभी तक नहीं मिली जमीन
आधा दर्जन में दो पावर सब स्टेशन के लिए अभी तक जमीन नहीं मिल सकी है, एक लोदीपुर है, तो दूसरा टीएनबी कॉलेजिएट परिसर. पावर सब स्टेशन के लिए दोनों जगह अभी तक फाइनल नहीं हो सके हैं. टीएनबी कॉलेजिएट ने तो जमीन देने तक से इंकार कर दिया है. अधिकारी का दावा है कि लोदीपुर में जगह लगभग फाइनल को गया है.
कवर्ड वायर लगने से शहर में 50 से ज्यादा इलाकों को होगा फायदा
कवर्ड वायर लगने से शहरी क्षेत्र के 50 से ज्यादा इलाके को फायदा होगा और बिजली सप्लाइ व्यवस्था में सुधार होगी. वायर फ्री सिटी बनेगा. लटकते तारों के जंजाल से शहर मुक्त हो सकेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें