गया : नगर निगम के आवास सहायक के पद पर तैनात निशांत कुमार व वार्ड 36 की पार्षद रबिया खातून के बेटे नवाब के बीच गाली-गलौज व मारपीट की घटना को लेकर उत्पन्न विवाद समाप्त हो गया है. इसके साथ ही निगम कर्मचारियों की शनिवार से जारी हड़ताल भी समाप्त हो गयी है. सोमवार को शहर में कचरे का उठाव शुरू हो जायेगा. इस मामले को लेकर रविवार को नगर निगम सभागार में मेयर वीरेंद्र कुमार, डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव व नगर आयुक्त सावन कुमार ने बैठक की.
Advertisement
आवास सहायक व पार्षद के बेटे ने मिलाये हाथ, कर्मचारियों की हड़ताल हुई समाप्त
गया : नगर निगम के आवास सहायक के पद पर तैनात निशांत कुमार व वार्ड 36 की पार्षद रबिया खातून के बेटे नवाब के बीच गाली-गलौज व मारपीट की घटना को लेकर उत्पन्न विवाद समाप्त हो गया है. इसके साथ ही निगम कर्मचारियों की शनिवार से जारी हड़ताल भी समाप्त हो गयी है. सोमवार को […]
इस बैठक में कई वार्डों के पार्षदों के अलावा नवाब व निशांत कुमार भी मौजूद थे. इस मामले में दोनों ओर से पूरी घटना की जानकारी ली गयी. इसके बाद उन्हें समझाया कि इस तरह की घटना से निगम की छवि धूमिल होती है. साथ ही यह भी कहा गया कि आगे से इस तरह की कार्रवाई न हो. इसके बाद दोनों ने एक दूसरे से हाथ मिलाया.
हालांकि इस पूरे घटनाक्रम को लेकर मौजूद पार्षदों ने प्रधानमंत्री आवास योजना में लापरवाही बरते जाने को लेकर कहा कि पार्षदों के साथ सम्मानजनक व्यवहार विकास शाखा में नहीं किया जाता है. वहीं कर्मचारी नेता अमृत प्रसाद ने कहा कि इसके पूर्व भी इस तरह की घटना हुई है, लेकिन इस दिशा में कोई समुचित पहल नहीं की जाती है. उन्होंने कहा कि इस घटना के बाद यह कदम उठाया जाये कि आगे ऐसे हालात नहीं बने.
क्या है मामला
गौरतलब है कि शुक्रवार को वार्ड 36 के पार्षद के बेटे नवाब विकास शाखा में अपने वार्ड के लाभुकों को लाभ देने की स्थिति के बारे में पता करने गये थे. उन्होंने आवास सहायक निशांत कुमार से जानकारी मांगी तो वे कुछ भी बताने से इन्कार कर दिया.
पार्षद पुत्र का आरोप था कि उप नगर आयुक्त के सामने निशांत कुमार ने कहा कि ज्यादा जानकारी मांगी तो गर्दन धड़ से अलग कर दिया जायेगा. वहीं निशांत कुमार का कहना है कि पार्षद पुत्र ने कार्यालय पहुंच कर उनके साथ गाली-गलौज व मारपीट की. इस मामले में दोनों ओर से रामपुर थाने में शिकायत की गयी थी.
गलती दोनों ओर से बात को खत्म कीजिए
इस मामले में नगर आयुक्त सावन कुमार ने बैठक के दौरान कहा कि दोनों ओर से गलती हुई है. उन्होंने कहा कि इस गलती के कारण शहर के लोगों को जो परेशानी झेलनी पड़ी है, उसका क्या होगा. वहीं डिप्टी मेयर ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर जो नाराजगी वार्ड पार्षदों की है उस दिशा में बातचीत होगी. लेकिन साथ ही यह भी चेता दिया कि शहर में चल रही दूसरी कार्यों पर आगे से इस तरह की घटनाओं का असर न हो. ऐसा प्रयास सुनिश्चित किया जाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement