मोहड़ा : प्रखंड क्षेत्र के सेवतर बाजार में पेयजल आपूर्ति योजना शुरू नहीं होने से ग्रामीणों आक्रोशित हो गये. रविवार को ग्रामीणों ने धरना देकर पानी टंकी को जल्दी शुरू करने की मांग की. ग्रामीणों ने कहा कि 10 वर्ष बीत जाने के बाद भी पानी सप्लाइ शुरू नहीं की गयी है, जबकि 50 लाख रुपये की लागत से जलापूर्ति केंद्र बनाया गया है. इसमें 24 लाख 80 हजार रुपये से टंकी व 25 लाख 20 हजार रुपये में बोरिंग पाइप सहित मजदूरी दी गयी. 160 फुट बोरिंग करा कर छोड़ दिया गया. इससे आज तक पानी नहीं निकला है.
Advertisement
पेयजल की मांग को लेकर ग्रामीणों का धरना
मोहड़ा : प्रखंड क्षेत्र के सेवतर बाजार में पेयजल आपूर्ति योजना शुरू नहीं होने से ग्रामीणों आक्रोशित हो गये. रविवार को ग्रामीणों ने धरना देकर पानी टंकी को जल्दी शुरू करने की मांग की. ग्रामीणों ने कहा कि 10 वर्ष बीत जाने के बाद भी पानी सप्लाइ शुरू नहीं की गयी है, जबकि 50 लाख […]
बोरिंग सफल नहीं हो पायी . अफसोस इस बात की है कि इतना खर्च सरकार के द्वारा किये जाने के बाद भी ग्रामीणों को एक दिन भी पानी नहीं मिल पाया. इसके पहले भी 1980 में ढाढर नदी रिवला में जलापूर्ति केंद्र बनाया गया था, लेकिन वह भी बेकार पड़ा रह गया. उससे भी एक दिन भी पानी सप्लाइ नहीं की गयी. इसकी लिखित शिकायत बीडीओ, एसडीओ ,जिला पदाधिकारी को कई बार दिया, लेकिन किसी भी पदाधिकारी इस कार्य को चालू कराने के लिए ध्यान नहीं दिया.
बीडीओ शंभु चौधरी ने बताया कि जलापूर्ति केंद्र का कार्य पीएचडी के द्वारा कराया गया था. पीएचडी के कनीय अभियंता को बनाने के लिए बोल दिया है. उन्होंने बताया कि जल्द उसको चालू करा दिया जायेगा. पीएचडी के कार्यपालक अभियंता विवेक कुमार ने बताया कि नया जलापूर्ति केंद्र बनवाने का टेंडर पास हो गया है. जल्द ही काम शुरू हो जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement