टनकुप्पा : प्रखंड की महिला स्वच्छता मोटिवेटर प्रेमलता कुमारी और पति अरुण कुमार चौधरी को बरतारा बाजार में गुरुवार को दो ऑटो चालकों ने मारपीट कर घायल कर दिया. घायलों का इलाज पीएचसी में कराया गया. घायल दंपती ने थाना में आवेदन देकर कार्रवाई का अनुरोध किया है. घायल महिला ने बताया कि पति अपने ऑटो पर हमें बैठा कर पीएनबी बैंक से घर महेर से जा रहे थे.
बरतारा बाजार होकर टनकुप्पा जाने के दौरान बारतारा निवासी दिलीप प्रसाद और दीपक प्रसाद दोनों मिल कर मारपीट करने लगे. पति को पीटता देख मैंने छुड़ाने का प्रयास किया, तो दोनों ने हमारे साथ भी मारपीट की. पति को माथा में गंभीर चोट है. घटना की जानकारी पर बीडीओ, सीओ, प्रखंड स्वच्छता को-ऑर्डिनेटर सहित अन्य पदाधिकारियों ने पीएचसी पहुंच कर मामले की जानकारी ली. थाना प्रभारी विकास चंद्र ने बताया कि मारपीट घटना से संबंधित थाना में आवेदन आया है. मामले की जांच की जा रही है.