घरवालों को जीवन भर का गम देकर चला गया हादसा
Advertisement
बच्चे के साथ पहली बार ससुराल जा रहे थे संतोष, ताउम्र हृदय में टीस देगा जख्म
घरवालों को जीवन भर का गम देकर चला गया हादसा गया : जंक्शन के बाहर कार की चपेट में आने से मारे जाने वाले लोग अपने-अपने घरों से हंसी-खुशी ही निकले थे. कोई सुदिन मान कर घर से निकला था, तो कोई गया शहर में लगनेवाले विशाल मेले का आनंद उठाने. लेकिन, उन्हें यह मालूम […]
गया : जंक्शन के बाहर कार की चपेट में आने से मारे जाने वाले लोग अपने-अपने घरों से हंसी-खुशी ही निकले थे. कोई सुदिन मान कर घर से निकला था, तो कोई गया शहर में लगनेवाले विशाल मेले का आनंद उठाने. लेकिन, उन्हें यह मालूम नहीं था कि गया जंक्शन के बाहर मौत की काली साया उनका इंतजार कर रही है.
जैसे ही पटना जिले के एनटीपीसी बाढ़ थाने के ढीबर दरियापुर गांव के संतोष और जहानाबाद जिले के काको थाने के दमुहां गांव के धीरज के कदम जंक्शन के बाहरी परिसर में पड़े कि मौत की काली साया ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया और उनके घरवालों को जीवन भर के लिए एक ऐसा जख्मी देख गया, जो ताउम्र उन्हें हृदय में टीस देता रहेगा और उनकी आंखें आंसुओं से भर जायेंगी.
तेज रफ्तार कार की चपेट में आनेवाले संतोष अपनी पत्नी व बच्चे के साथ पटना से गया ससुराल जाने के लिए आये थे. जंक्शन से बाहर आते ही संतोष भी वाहन की चपेट में आ गये. अस्पताल ले जाये जाने के दौरान उनकी मौत हो गयी. परिजन ने बताया कि संतोष की शादी डेढ़ वर्ष पहले औरंगाबाद जिले के दाउदनगर थाने के अरई गांव की रहनेवाली खुशबू कुमारी से हुई थी. नौ माह पहले बच्चे ने जन्म लिया.
संतोष अपनी पत्नी व बच्चे को लेकर दशहरा में पटना से ससुराल सुदीन मिटाने (बच्चे के जन्म लेने पर पहली बार नाना-नानी के घर लाने की सामाजिक मान्यता) जाने के लिए उतरे थे. मगध मेडिकल थाना स्थित मगध कॉलोनी के रोड नंबर पांच में उनकी ससुराल के लोग रहते हैं. परिजनों ने बताया कि ट्रेन से उतरने के बाद ऑटो तक जा ही रहे थे कि वे तेज रफ्तार कार की चपेट में आ गये. इससे संतोष की मौत हो गयी व उनकी पत्नी खुशबू कुमारी व नौ माह का बच्चा घायल हो गया.
रणक्षेत्र में तब्दील हो गया स्टेशन परिसर : कार की चपेट में आने से मौत की सूचना फैलते ही जंक्शन परिसर से मेला देखने की लिए गुजर रही भीड़ उग्र हो गयी. करीब आठ बजे यह घटना हुई. उसके बाद देखते-ही-देखते पूरा जंक्शन परिसर में भगदड़ मच गयी. कुछ उग्र लोग तोड़फाेड़ करने लगे, तो कुछ ने गाड़ियों में आग लगाना शुरू कर दिया. जितने देर तक बाहर तांडव होता रहा. पुलिस के जवान स्थिति संभालने के लिए नहीं पहुंचे. इस दौरान कई गाड़ियों को क्षतिग्रस्त किया गया और विरोध करनेवाले लोगों के साथ मारपीट भी की गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement