बोधगया : बोधगया में पर्यटन सीजन शुरू होने के साथ ही गया एयरपोर्ट पर अंतरराष्ट्रीय विमानों की आवाजाही बढ़ गयी है और विभिन्न देशों से यहां पहुंचने वाले यात्रियों की संख्या में भी इजाफा होने लगा है. इसी कड़ी में गुरुवार को यंगून से 135 यात्रियों को लेकर म्यांमार एयरवेज इंटरनेशनल का विमान गया एयरपोर्ट पहुंचा.
Advertisement
गया से यंगून के लिए विमान सेवा शुरु
बोधगया : बोधगया में पर्यटन सीजन शुरू होने के साथ ही गया एयरपोर्ट पर अंतरराष्ट्रीय विमानों की आवाजाही बढ़ गयी है और विभिन्न देशों से यहां पहुंचने वाले यात्रियों की संख्या में भी इजाफा होने लगा है. इसी कड़ी में गुरुवार को यंगून से 135 यात्रियों को लेकर म्यांमार एयरवेज इंटरनेशनल का विमान गया एयरपोर्ट […]
वापसी में हालांकि, कुल 19 यात्रियोें ने ही यंगून के लिए उड़ान भरा. म्यांमार एयरवेज इंटरनेशनल के विमान सप्ताह में पांच दिन गया से यंगून के लिए हवाई सेवा प्रदान करेंगे. उम्मीद की जा रही है कि 20 अक्तूबर के बाद बोधगया आने वाले बौद्ध यात्रियों की संख्या में इजाफा होगा व विमानों को अच्छी-खासी सवारी मिलेगी. वैसे, एयर इंडिया के विमान दिल्ली से गया होते यंगून के लिए पूरे वर्ष सप्ताह में दो दिन उड़ान भरते रहे हैं. अगले कुछ दिनों में अन्य विमानन कंपनियां भी गया से अपनी सेवा शुरू करनेवाली हैं. इससे बौद्ध श्रद्धालुओं व पर्यटकों की सुविधा में बढ़ोतरी होगी.
फिलहाल थाई स्माइल, इंडिगो व एयर इंडिया के विमान गया एयरपोर्ट से आवाजाही कर रहे हैं. गौरतलब है कि बोधगया में आयोजित होने वाले बौद्ध संगठनों के पूजा समारोह में शामिल होने के लिए मुख्य रूप से दक्षिण-पूर्व एशिया के देशों से लाखों की संख्या में बौद्ध श्रद्धालु बोधगया पहुंचते हैं. बौद्ध धर्म गुरुओं के नेतृत्वमें विश्व शांति के लिए यहां आयोजित होने वाले पूजा समारोह में थाइलैंड, वियतनाम, म्यांमार, श्रीलंका, इंडोनेशिया, भूटान सहित 20 से ज्यादा देशों के बौद्ध श्रद्धालु बोधगया व बुद्ध से जुड़े स्थलों का भ्रमण करते हैं.
इसके लिए एयर इंडिया के विमान सहित थाई एयरवेज, म्यांमार एयरवेज इंटरनेशनल, थाई एयर एशिया, ड्रूक एयरलाइंस सहित जेट एयर व चार्टर्ड फ्लाइट गया एयरपोर्ट के रास्ते आवाजाही करते हैं. पर्यटन सीजन यानी मुख्य रूप से मार्च के अंत तक अंतरराष्ट्रीय विमानों की आवाजाही बनी रहती है व यात्रियों की संख्या कम होने के बाद इंटरनेशनल विमानन कंपनियां अपनी उड़ान सेवा बंद कर देती हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement