गया : जिले में नदी-तालाब में डूबने से पांच लोगों की मौत हो गयी. इसमें गया में डूबने से एक बच्चे व बेलागंज में दो बच्चों की मौत हो गयी. वहीं फतेहपुर में नदी में डूबने से एक वृद्ध की मौत हो गयी, तो टिकारी में आहर में डूबने से एक युवक की जान चली गयी.
वहीं, अतरी थाना क्षेत्र के पुनाड़ से होकर गुजरनेवाली अलियानी नदी में नहाने गया एक 15 वर्षीय किशोर तेज धार में बह गया. देर शाम तक उसका कोई अता-पता नहीं चल सका था. उधर, इमामगंज की चुआवार पंचायत के रौशा गांव में एक युवक सोरहर व मोरहर नदी के संगम में नहाने के दौरान पानी की तेज धार में बह गया. युवक फिलहाल लापता है.
जानकारी के अनुसार, गया शहर के वार्ड नंबर 24 बनिया पोखर के रहनेवाले सज्जाद का बेटा राकिब अपने साथियों के साथ गांधी मैदान में सोमवार की सुबह खेलने गया था. वह अपने साथियों के साथ गांधी मैदान में स्थित तालाब के पास पहुंचा, जहां उसका पैर फिसल गया और तालाब में डूबने लगा. बच्चों ने शोर मचाया.