35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गया : 16 पंचायतों में 42 रिचार्ज बोरवेल बनाने का लक्ष्य, 30 हुए तैयार

अक्तूबर तक काम खत्म करने का मिला टारगेट किसानों को खेती करने में मिलेगी सहूलियत गया : नगर प्रखंड के 16 पंचायतों में रिचार्ज बोरवेल का काम शुरू कर दिया गया है. रिचार्ज बोरवेल का काम खत्म होने के बाद किसानों को खेती करने में सिंचाई को लेकर परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा. इस […]

अक्तूबर तक काम खत्म करने का मिला टारगेट
किसानों को खेती करने में मिलेगी सहूलियत
गया : नगर प्रखंड के 16 पंचायतों में रिचार्ज बोरवेल का काम शुरू कर दिया गया है. रिचार्ज बोरवेल का काम खत्म होने के बाद किसानों को खेती करने में सिंचाई को लेकर परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा. इस संबंध में प्रखंड मनरेगा पदाधिकारी सुबोध कुमार ने बताया कि 16 पंचायतों में रिचार्ज बोरवेल का काम शुरू कर दिया गया है.
फिलहाल 42 सोख्ता बोरवेल लगाने का लक्ष्य मिला है. इसमें लगभग 30 रिचार्ज बोरवेल बन कर तैयार हो गये हैं. यह योजना जल शक्ति अभियान के तहत चलायी जा रही है. उन्होंने बताया कि लगातार गिरते जा रहे भू-जलस्तर को उठाने व पानी की बचत करने के लिए सिंचाई विभाग ने नयी पहल की है. वाटर रिचार्ज बोरबेल लगाने से वर्षा का पानी जमीन के अंदर जायेगा और जलस्तर को संतुलित रखेगा.
इन पंचायतों में बन कर हो गया है तैयार : प्रखंड मनरेगा पदाधिकारी सुबोध कुमार ने बताया कि नगर प्रखंड के बारा, केशरुधर्मपुर, चुरी, कुजाप, कुजापी, औरवां, मदनबिगहा पंचायत नैली, खिरियावां व रसलपुर के लिए विभाग द्वारा टेंडर कर दिया गया है.
यह बोरवेल तयार करने के पीछे विभाग का मुख्य मकसद लगातार गिरते जा रहे भू-जल स्तर को ऊपर उठाना है. उन्होंने कहा कि इससे पानी की भी बड़े स्तर पर बचत होगी. बोरवेल का पूरा खर्च विभाग की तरफ से किया जा रहा है. एक बोरवेल की लागत 62 हजार रुपये आयेगी. यह प्रोजेक्ट पायलट के तौर पर शुरू किया गया है.
क्या है रिचार्ज बोरवेल : जलस्तर घटने के कारण जमीन के नीचे कई फुट पर भी पानी नहीं मिल रहा है. पानी को संतुलित रखने के लिए रिचार्ज बोरवेल का निर्माण किया जाता है.
रिचार्ज बोरवेल में बारिश के पानी को या फिर जमीन की ऊपरी सतह पर पानी का जो उपयोग होता है, उसे पाइप के सहारे जमीन के अंदर पहुंचाया जाता है. इस तरह के रिचार्ज बोरवेल के निर्माण से फायदा यह है कि यह 700 फुट तक पानी के लेयर को संतुलित रखता है. इसके बाद मोटर के सहयोग से पानी को निकाला जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें