गया : पितृपक्ष मेला क्षेत्र में मच्छरों के प्रकोप से तीर्थयात्री काफी परेशान हैं. मेला क्षेत्र के अलावा आवासन स्थलाें पर रह रहे तीर्थयात्री भी हलकान हैं. यह स्थिति तब है, जब नगर निगम मेला में बेहतर व्यवस्था का दावा कर रहा है.
Advertisement
मेला क्षेत्र में मच्छरों का प्रकोप, नहीं हो रही फॉगिंग
गया : पितृपक्ष मेला क्षेत्र में मच्छरों के प्रकोप से तीर्थयात्री काफी परेशान हैं. मेला क्षेत्र के अलावा आवासन स्थलाें पर रह रहे तीर्थयात्री भी हलकान हैं. यह स्थिति तब है, जब नगर निगम मेला में बेहतर व्यवस्था का दावा कर रहा है. लेकिन तीर्थयात्रियों को हो रही परेशानी निगम के दावों की पोल खोल […]
लेकिन तीर्थयात्रियों को हो रही परेशानी निगम के दावों की पोल खोल रही है. मेला शुरू हुए चार दिन हो चुके हैं लेकिन निगम द्वारा कहीं भी फॉगिंग नहीं करायी गयी है. शहर के विष्णुपद, पचमहल्ला, मंगलागौरी, चांदचौरा, सूर्यकुंड, समेत कई जगहों पर तीर्थयात्रियों की यह आम शिकायत है.
वार्ड पार्षदों को भी रुचि नहीं: गौरतलब है कि शहर के सभी 53 वार्डों में फॉगिग के लिए मशीन काफी पहले ही वार्ड पार्षदों की मुहैया करा दी गयी है. लेकिन मेला शुरू होने से पहले एक दो वार्डों को छोड़ ज्यादातर वार्ड पार्षदों ने फॉगिंग नहीं करायी. इसका असर यह हुआ है कि मेला शुरू होने के बाद भी इन वार्डों में रह रहे पिंडदानी मच्छरों के प्रकोप से परेशान चल रहे हैं.
निगम के पास चार मशीनें: गौरतलब है कि स्टेशन रोड स्थित नगर निगम के स्टोर में चार फॉगिंग मशीनें हैं. बरसात शुरू होने के कुछ दिनों बाद नगर निगम द्वारा वार्ड वार फॉगिंग करायी गयी थी. इसके बाद से शहर में फॉगिंग पूरी तरह से बंद है. बता दें कि मेला क्षेत्र में कई जगहों पर खुली नालियां भी हैं, जहां गंदे पानी का जमाव है.
44 दुकानों से खाद्य पदार्थों के सैंपल भरे गये
रेलवे स्टेशन परिसर से ई-रिक्शा कम कर अन्य स्थलों पर लगाने का दिया निर्देश
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement