28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गयाजी आनेवाले तीर्थयात्री विश्व के ब्रांड एंबेसडर : सुशील

कंचन, गया : गयाजी आनेवाले तीर्थयात्रियाें के लिए व्यवस्था में काेई कमी न रह जाये. सेवा व व्यवस्था ऐसी करें कि पिंडदानी अच्छा संदेश लेकर लाैटें, क्योंकि वे हमारे विश्व के ब्रांड एंबेसडर हैं. लेकिन, इसमें न सिर्फ शासन-प्रशासन, बल्कि सामाजिक संस्थाआें व आम नागरिकाें का सहयाेग अपेक्षित है. ये बातें गुरुवार की शाम पाैने […]

कंचन, गया : गयाजी आनेवाले तीर्थयात्रियाें के लिए व्यवस्था में काेई कमी न रह जाये. सेवा व व्यवस्था ऐसी करें कि पिंडदानी अच्छा संदेश लेकर लाैटें, क्योंकि वे हमारे विश्व के ब्रांड एंबेसडर हैं. लेकिन, इसमें न सिर्फ शासन-प्रशासन, बल्कि सामाजिक संस्थाआें व आम नागरिकाें का सहयाेग अपेक्षित है. ये बातें गुरुवार की शाम पाैने पांच बजे विष्णुपद मंदिर के बाहरी कैंपस में पितृपक्ष मेला महासंगम 2019 का दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन के दाैरान उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार माेदी ने कहीं.

इससे पहले 4.20 बजे विष्णु द्वार पर डिप्टी सीएम व राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री, कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार, शिक्षा एवं जिला के प्रभारी मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा, पर्यटन मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि ने वैदिक मंत्राेच्चार के बीच फीता काट कर मेले का उद्घाटन किया. इसके बाद सभी महारानी अहिल्या बाई हाेल्कर की मूर्ति पर माल्यार्पण करने के बाद विष्णुपद मंदिर के गर्भगृह में जाकर भगवान विष्णु के पावन चरण चिह्न पर मत्था टेका व पूजा-अर्चना की. मंच पर स्वस्तिवाचन व शंखनाद के साथ मेले की वैदिक रीति से शुरुआत की गयी.
गयाजी, बाेधगया व पावापुरी विश्व मानक स्थल
डिप्टी सीएम ने कहा कि गयाजी के राेम-राेम में धार्मिकता है, जहां पितृमुक्ति के लिए सभी सनातन धर्मावलंबी का आना जरूरी है. मगध में गयाजी भगवान विष्णु व माेक्षभूमि के लिए, बाेधगया ज्ञानभूमि के लिए व पावापुरी जैन धर्मावलंबियाें के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर के परिनिर्वाण के लिए पावन भूमि है.
गयाजी में सनातन, बाेधगया में बाैद्ध व पावापुरी में जैन धर्म के लाेगाें का आना जरूरी है. ये तीनाें विश्व के मानक स्थल हैं. इसलिए हमारा साैभाग्य है कि हम सभी इस पावन धरती पर जन्म लिए हैं आैर रहते हैं. उन्हाेंने कहा ब्रह्मयाेनि, प्रेतशिला व ढुंगेश्वरी में रज्जूमार्ग जल्द बनेगा. इसके लिए याेजना बन कर तैयार है. जल्द ही टेंडर हाे जायेगा.
केंद्र व राज्य की सरकार मिल कर मगध के हर धार्मिक, पर्यटन व ऐतिहासिक क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध है. इसमें काेई काेर कसर बाकी नहीं रखी जायेगी. उन्हाेंने कहा कि दाे दिन पहले वह मंगाेलिया गये थे, जैसे ही बताया गया कि वह बाेधगया से आये हैं, ताे सबसे ज्यादा तालियां उनके लिए बजीं.
जलवायु परिवर्तन एक चुनाैती, करना हाेगा पाैधाराेपण व जल संचय पर काम
डिप्टी सीएम ने कहा कि आवारा व लावारिस पशु मेला क्षेत्र में नजर न आयें. उन्हें पकड़ कर गया गाेशाला में पहुंचाएं, ताकि तीर्थयात्रियाें काे परेशानी न हाे. उन्हाेंने कहा पिंडदान एप तैयार किया गया है.
इसे डाउनलाेड कर पिंडदान, तर्पण से संबंधित सारी सूचनाएं प्राप्त की जा सकती हैं. जलवायु परिवर्तन एक चुनाैती है. इसलिए, बिहार में डेढ़ कराेड़ पाैधे इस बार लगाये गये. अगले वर्ष पांच कराेड़ पाैधे लगाने की याेजना है.
उन्हाेंने गया तीर्थ के लिए आनेवाले तीर्थयात्रियाें से अपील की कि पितृवाटिका में अपने पितराें के नाम के एक पाैधा लगाकर जरूर जायें. 40 हजार पाैधे लगाने की याेजना है. उन्हाेंने कहा कि जल, जीवन हरियाली याेजना दाे अक्तूबर से शुरू की जा रही है. सेटेलाइट सर्वे कर अतिक्रमित किये गये व बंद हाे चुके आहर, पइन, पाेखर, कुएं काे खाेज निकाला गया है.
राज्य काे पॉलीथिन मुक्त बनाने की जिम्मेदारी हम सबकी
डिप्टी सीएम ने कहा जब से बिहार में नीतीश कुमार व भाजपा की सरकार है, तब से गया, बाेधगया का तेजी से विकास हुआ है. इस बार काफी बेहतर व्यवस्था मेले के आयाेजन में देखने काे मिल रहा है, इसके लिए गया के डीएम अभिषेक सिंह व पूरी टीम धन्यवाद के पात्र हैं.
जिस तरह प्रधानमंत्री ने विश्वनाथ मंदिर का कायाकल्प बदल दिया, उसी तरह प्रधानमंत्री व सीएम नीतीश कुमार मिल कर गया व बाेधगया में मंदिराें का कायाकल्प विश्व के मानचित्र पर रखेंगे. प्रधानमंत्री पैकेज व हृदय याेजना से पिंडवेदियाें व सराेवराें का कायाकल्प कर दिया गया.
बिल्कुल स्वच्छ हाे गये. इसे स्वच्छ व पॉलीथिन मुक्त रखने की जिम्मेदारी दुकानदार से लेकर प्रत्येक नागरिकाें की भी है. वह पूरा सहयाेग करेंगे, ऐसी आशा है. पिंडदान सामग्री का कंपाेष्टिंग किया जा रहा है. इससे पिंड से गंदगी नहीं फैलेगी. माेदी ने कहा कि असहाय, दिव्यांग व मरीज पिंडदानियाें के लिए मेला के दाैरान नि:शुल्क 50 ई-रिक्शे चलाये जा रहे हैं.
स्मारिका ‘तर्पण’ का किया गया विमाेचन
डिप्टी सीएम ने कहा कि शहरी क्षेत्र में पानी का एक भी बूंद बर्बाद न हाे, इसके लिए घराें की छताें पर वाटर हार्वेस्टिंग काे अनिवार्य किया जा रहा है. जल का संचय व संरक्षण जरूरी है. एक सितंबर काे जब पितृपक्ष मेले की तैयारी की समीक्षा करने सीएम यहां आये थे, ताे फल्गु में नाले का गंदा पानी बहता देख, उसके लिए याेजना का जिम्मा जिला प्रशासन काे देकर गये थे.
उन्हाेंने मनसरवा के बहाव काे अंडरग्राउंड कर उसके गंदे जल काे ट्रीटमेंट कर फिल्टर करके सिंचाई कार्य के लायक करने की याेजना बनाने की बातें कही थीं. डिप्टी सीएम ने पितृपक्ष के माैके पर प्रकाशित स्मारिका ‘तर्पण’ का विमाेचन भी किया.
बोले िडप्टी सीएम
गयाजी के राेम-राेम में धार्मिकता, पितृमुक्ति के लिए एक बार गयाजी आना आवश्यक
कई मंित्रयों व नेताओं ने महारानी अहिल्या बाई हाेल्कर की मूर्ति पर िकया माल्यार्पण
आहर, पइन, पाेखर और कुओं का अतिक्रमण करनेवाले बच नहीं पायेंगे
डिप्टी सीएम ने चेतावनी भरे लहजे में कहा, जलस्रोतों व पानी के इन स्टाेरेज स्थलाें का अतिक्रमण करनेवाले बच नहीं पायेंगे. उनकी उड़ाही कर पुनर्जीवित किया जायेगा. इस पर 24,000 कराेड़ रुपये अगले तीन वर्षाें में खर्च करने की याेजना है. फल्गु में गंगा का पानी लाने की याेजना पर काम चल रहा है. जल्द ही गया, नवादा व नालंदा के लाेगाें काे पानी के संकट से मुक्ति मिलने की संभावना है, जिस पर राज्य सरकार काम कर रही है.
373 कराेड़ की याेजना से पाइपलाइन कर पानी पहुंचाने की दिशा में काम चल रहा है. गया के लाेगाें काे गैस पाइप लाइन से घर बैठे रसाेई गैस पहुंचाने का काम तेजी से चल रहा है. बाेधगया में 145 कराेड़ की लागत से एक साथ 2500 लाेगाें के बैठने की क्षमता वाला अॉडिटाेरियम बनाने का काम चल रहा है. इसके तैयार हाे जाने पर अंतरराष्ट्रीय सेमिनार बाेधगया में कराये जा सकेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें