21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिंडदानियों के लिए तैयार उत्तर मानस वेदी

गया : पितृपक्ष मेले में देश-विदेश से श्राद्धकर्म, पिंडदान व तर्पण करने के लिए गयाजी आनेवाले श्रद्धालुओं को उत्तर मानस वेदी (सरोवर) पर जिला प्रशासन ने सारी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करा दी हैं. हृदय योजना से इस सरोवर का जीर्णोद्धार काफी सुंदर तरीके से कराया गया है. सरोवर के जल को भी केमिकल के सहयोग […]

गया : पितृपक्ष मेले में देश-विदेश से श्राद्धकर्म, पिंडदान व तर्पण करने के लिए गयाजी आनेवाले श्रद्धालुओं को उत्तर मानस वेदी (सरोवर) पर जिला प्रशासन ने सारी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करा दी हैं. हृदय योजना से इस सरोवर का जीर्णोद्धार काफी सुंदर तरीके से कराया गया है. सरोवर के जल को भी केमिकल के सहयोग से साफ करा दिया गया है.

सरोवर के पास परती मैदान व फल्गु नदी के पिता महेश्वर घाट पर पिंडदान, श्राद्धकर्म व तर्पण करनेवाले श्रद्धालुओं को धूप से बचाव के लिये पंडाल का निर्माण कराया गया है.
इस वेदी स्थल पर बिजली, पानी व शौचालय की भी सुविधाएं तीर्थ यात्रियों को सुलभ करा दी गयी हैं. पानी के लिये मोटर पंप, नल, चापाकल सहित पानी के टैंकर की भी व्यवस्था प्रशासन ने कराया है. पिता महेश्वर घाट के पास फल्गु नदी में अस्थाई शौचालय का भी निर्माण कराया जा रहा है. इसके लिये घेराबंदी शुरू कर दी गयी है.
प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार नियमित बिजली व्यवस्था के लिये वेदी स्थल पर जनरेटर की व्यवस्था भी की जायेगी. पुलिस पदाधिकारी सूत्रों के अनुसार मेले के दौरान इस वेदी स्थल पर तर्पण व पिंडदान करनेवाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था के लिये पुलिस बलों की भी तैनाती की जायेगी.
मगध मेडिकल में तैयार किया गया स्पेशल वार्ड
पितृपक्ष के मौके पर बीमार मरीजों के इलाज के लिए मगध मेडिकल में भी तैयारी पूरी कर ली गयी है. यहां 20 बेड का अलग वार्ड बनाया गया है. अस्पताल अधीक्षक डॉ विजय कृष्ण प्रसाद ने बताया कि नयी इमरजेंसी की बिल्डिंग के फर्स्ट फ्लोर पर स्पेशल वार्ड तैयार किया गया है.
यहां पर्याप्त संख्या में डॉक्टर व कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति की जा रही है. उन्होंने कहा कि इसका पूरा ध्यान रखा जायेगा कि अस्पताल पहुंचनेवाले पिंडदानियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो.
15 जगहों पर लगेगा स्वास्थ्य शिविर
गया. पितृपक्ष मेले में स्वास्थ्य सेवा जरूरतमंद पिंडदानियों को उपलब्ध कराने के लिए विभाग ने तैयारी पूरी कर ली है. मेला क्षेत्र में 22 आवासनों के अलावा 15 जगह पर स्वास्थ्य शिविर लगाने की योजना बनायी गयी है.
शिविर व आवासनों में लगाये गये डॉक्टरों व कर्मचारियों को सिविल सर्जन डॉ राजेंद्र प्रसाद ने आदेश जारी कर दिया है. स्वास्थ्य विभाग हर वर्ष पितृपक्ष मेले के दौरान स्वास्थ्य शिविर लगाता है. शिविरों में चिकित्सीय सलाह के साथ-साथ दवा भी उपलब्ध रहती है. मरीज अगर शिविर में संभलने लायक नहीं होता है, तो अस्पताल में भेजने के लिए एंबुलेंस की व्यवस्था रहती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें