मानपुर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गंधार पोखरतर मुहल्ला में बोरिंग मिस्त्री गोविंद की पीट पीट कर हत्या मामले में मृतक के छोटे भाई ने मृतक की पत्नी बेटी समेत छह के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराया है. पुलिस ने मृतक की पत्नी वासु देवी को तत्काल गिरफ्तार कर लिया है. मृतक के घर के अन्य सदस्य फरार बताये जा रहे हैं.
Advertisement
पति की हत्या मामले में पत्नी समेत छह बने आरोपित, पत्नी गिरफ्तार
मानपुर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गंधार पोखरतर मुहल्ला में बोरिंग मिस्त्री गोविंद की पीट पीट कर हत्या मामले में मृतक के छोटे भाई ने मृतक की पत्नी बेटी समेत छह के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराया है. पुलिस ने मृतक की पत्नी वासु देवी को तत्काल गिरफ्तार कर लिया है. मृतक के घर के अन्य […]
मुफस्सिल पुलिस ने बताया कि मृतक गोविंद मिस्त्री से उसके बेटा, बहू, पत्नी व बेटी 50 हजार रुपये की मांग कर रही थी. मृतक रुपये देने से इनकार कर रहा था. मृतक का कहना था कि वह इन्हें नकद नहीं देंगे, बल्कि उन रुपयों से घर बनायेंगे. विवाद का कारण पैसा था.
इधर, मृतक के छोटे भाई नंदु बिंद ने मृतक की पत्नी बासु देवी, बेटी फूलकुमारी, बेटा मुन्ना बिंद, गोरेलाल बिंद के अलावा दोनों बेटाें की पत्नियों को आरोपित बनाया है. इधर, पुलिस ने बताया कि आवेदक जहानाबाद जिले के हुलासगंज थाना क्षेत्र के बौरी गांव का रहने वाला है. मृतक गोविंद बिंद भी मूल रूप से हुलासगंज के बोरी का ही रहने वाला था.
शादी के बाद से गंधार पोखरतर मुहल्ले में ससुराल में रह रहा था. घटना के बारे में मृतक की सास ने भी पुलिस को बताया कि उनके नाती व दामाद के बीच रुपयेेे को लेकर विवाद हुआ था. एक कमरे में नाती ने दामाद के साथ मारपीट की थी. सभी लोगों ने शराब के नशे में घटना को अंजाम दिया. इधर, पुलिस मामला दर्ज करते हुए अन्य आरोपितों के खिलाफ छापेमारी कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement