35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फतेहपुर में नक्सली के घर से बड़ी संख्या में हथियार बरामद

फतेहपुर : कोबरा व फतेहपुर पुलिस ने बुधवार की सुबह संयुक्त कार्रवाई में गुरपा ओपी क्षेत्र के बसकटवा गांव स्थित हार्डकोर नक्सली के घर से भारी मात्र में हथियार व विस्फोटक बरामद किये. 205 कोबरा के डिप्टी कमांडेंट मुकेश सेवरिया ने बताया कि हार्डकोर नक्सली प्रद्युम्न शर्मा व विकास यादव के समर्थकों द्वारा बसकटवा गांव […]

फतेहपुर : कोबरा व फतेहपुर पुलिस ने बुधवार की सुबह संयुक्त कार्रवाई में गुरपा ओपी क्षेत्र के बसकटवा गांव स्थित हार्डकोर नक्सली के घर से भारी मात्र में हथियार व विस्फोटक बरामद किये.

205 कोबरा के डिप्टी कमांडेंट मुकेश सेवरिया ने बताया कि हार्डकोर नक्सली प्रद्युम्न शर्मा व विकास यादव के समर्थकों द्वारा बसकटवा गांव में हथियार छिपाने की सूचना पर फतेहपुर पुलिस के एसआइ भरत शाह के साथ बसकटवा जंगल के मुन्नी यादव व संजय मांझी के घर की घेराबंदी कर छापेमारी की गयी. टीम को देखते ही घर में मौजूद तीन-चार लोग अंधेरे का फायदा उठा कर भागने में सफल रहे. नक्सलियों का पीछा किया गया, लेकिन उन्हें पकड़ा नहीं जा सका.
जब दोनों के घरों की तलाशी ली गयी, तो उनके घर से एक 315 बोर की राइफल, एक 12 बोर की राइफल, एक देशी थर्नट, 2.5 किलोग्राम का केन बम व दो डेटोनेटर बरामद किये गये. एएसआइ भरत साह के बयान पर संजय मांझी व मुन्नी यादव के खिलाफ फतेहपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. अपर थानाप्रभारी उमेश पासवान ने बताया कि मामले की जांच की जिम्मेदारी वजीरगंज कैंप डीएसपी को दी गयी है.
पुलिस ने नक्सली को किया गिरफ्तार
कोंच. पुलिस ने बुधवार की देर रात एसएसबी के सहयोग से एक नक्सली को गिरफ्तार किया. हालांकि पुलिस इस संबंध में अभी कुछ भी बोलने से परहेज कर रही है. सूत्रों की मानें तो पकड़ा गया नक्सली सब जोनल कमांडर विनय दास उर्फ सुधाकर जी उर्फ नट बोल्ट है. उसे बिजहरा से पुलिस ने देर रात पकड़ा है. देर रात तक एसएसबी और पुलिस की इलाके में छापेमारी जारी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें