17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

असमंजस में दिखे ट्रैफिक अधिकारी पुराने नियम से ही वसूला जुर्माना

गया : सरकार के नये ट्रैफिक नियम को लेकर अधिकारियों के बीच असमंजस की स्थिति बनी रही. दोपहर तक ट्रैफिक प्वाइंट पर तैनात अधिकारी पुराने निर्धारित दर पर ही जुर्माना काटते रहे. पूछे जाने पर कहा कि उन्हें नये नियम के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गयी है. हालांकि, सुबह में रामपुर थाने के […]

गया : सरकार के नये ट्रैफिक नियम को लेकर अधिकारियों के बीच असमंजस की स्थिति बनी रही. दोपहर तक ट्रैफिक प्वाइंट पर तैनात अधिकारी पुराने निर्धारित दर पर ही जुर्माना काटते रहे. पूछे जाने पर कहा कि उन्हें नये नियम के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गयी है. हालांकि, सुबह में रामपुर थाने के पास चेकिंग के दौरान कई गाड़ियों को पकड़ा गया. पर पास में रुपयेे नहीं होने के कारण वाहन मालिक जुर्माना नहीं जमा कर सके. दोपहर में पत्रकारों के सवाल पर एसएसपी राजीव मिश्रा ने कहा कि सरकार ने ट्रैफिक जुर्माना का नया कानून बनाया है.

उसका अनुपालन हर हाल में किया जायेगा. उसके बाद एसएसपी ने ट्रैफिक डीएसपी राकेश रंजन को फोन पर इस संबंध में जानकारी ली. एसएसपी ने डीएसपी से कहा कि अगर पुराने नियम के अनुसार जुर्माना कर रहे हैं, तब भी नये नियम के अनुसार ही राशि जमा करनी होगी.
एसएसपी ने निर्देश दिया कि सभी ट्रैफिक प्वाइंट पर तैनात अधिकारी को नये कानून के बारे में जानकारी दे दें. इसके बाद हर प्वाइंट पर डीएसपी ने नये जुर्माना दर की लिस्ट उपलब्ध करायी. डीएसपी ने कहा कि लोगों को नये जुर्माना के लिए आदत डालने में वक्त लगेगा. ऐसे निर्देश के अनुसार ही जुर्माना वसूला जायेगा.
गलियों का सहारा ले रहे थे नियम तोड़नेवाले
ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले अपनी आदतों में सुधार लाने की बजाय बचने के तरीके निकालते दिखे. पुलिस जिस ट्रैफिक प्वाइंट पर चेकिंग कर रही थी, ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले वहां से बाइक व अन्य गाड़ियां गलियों के सहारे ले जाते दिखे. आम लोगों का क्या कहना, यहां तो शहर की सड़कों पर पुलिस वाले भी नियम के विपरीत बाइक आदि चलाते दिखे.
सूत्र बताते हैं कि कड़ाई से नियम को पालन करवाने के लिए ट्रैफिक थाने के पास पर्याप्त संख्या में पुलिस बल ही मौजूद नहीं है. यहां होमगार्ड के जवानों के सहारे ही ट्रैफिक नियमों को लागू कराने का प्रयास किया जा रहा है.
इस तरह वसूला जाना है जुर्माना
तेज गाड़ी चलाने पर पांच हजार/तीन माह की जेल, दूसरी बार तेज गाड़ी चलाने पर 10 हजार /एक साल की जेल, शराब पीकर गाड़ी चलाने पर पहली बार 10 हजार व दूसरी बार 15 हजार/ पहली बार छह माह व दूसरी बार में दो वर्ष की जेल, ट्रैफिक लाइट तोड़ने पर पहली बार पांच हजार/छह से 12 माह तक जेल, फोन पर बात करते हुए ड्राइविंग करने पर पहली बार पांच हजार दूसरी बार 10 हजार/पहली बार छह से 12 माह व दूसरी बार दो वर्ष की जेल, बिना लाइसेंस ड्राइविंग में पहली बार पांच हजार व बिना परमिट ड्राइविंग करने पर 10 हजार रुपये वसूला जायेगा. ओवरलोडिंग पर दो हजार/तीन माह के लिए लाइसेंस रद्द, बिना इंश्योरेंश बाइक चलाने पर दो हजार जुर्माना, बिना हेलमेट ड्राइविंग करने पर एक हजार रुपये देना होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें