22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला की हत्या कर शव को बधार में फेंका

फतेहपुर : फतेहपुर थाना क्षेत्र के लोधवे गांव के पास पहाड़ी के पीछे स्थिति बड़िवा नाला जंगल में 55 वर्षीय महिला की हत्या कर शव को अपराधियों ने बधार में फेेंक दिया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, लोधवे के कैलाश यादव की पत्नी रुक्मिणी देवी गुरुवार को घर से घास काटने के लिए पहाड़ी […]

फतेहपुर : फतेहपुर थाना क्षेत्र के लोधवे गांव के पास पहाड़ी के पीछे स्थिति बड़िवा नाला जंगल में 55 वर्षीय महिला की हत्या कर शव को अपराधियों ने बधार में फेेंक दिया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, लोधवे के कैलाश यादव की पत्नी रुक्मिणी देवी गुरुवार को घर से घास काटने के लिए पहाड़ी पर गयी थी. दोपहर तक वापस नहीं लौटी, तो उसका लोधवे गांव के आस-पास खोजबीन की जाने लगी.

काफी देर तक खोजबीन करने के बाद देर रात परिजन पहाड़ी के पीछे स्थिति जंगल में खोजने चले गये. इसी दौरान पेड़ों के बीच महिला का शव बरामद किया गया. उसके मुंह में सेब का एक टुकड़ा पड़ा हुआ था. वहीं, महिला के कपड़े अस्त-व्यस्त थे. घटना की सूचना ग्रामीणों द्वारा फतेहपुर थाने की पुलिस को दी गयी. सूचना पाकर थाने के अधिकारी उमेश पासवान, एसआइ उमेश चंद्र यादव ने मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन की.
जंगल में चारा लाने जाती हैं महिलाएं
लोधवे गांव से एक किलोमीटर दूर बड़िवा नाला जंगल में प्रतिदिन दर्जनों महिलाएं अपने मवेशियों के लिए चारा लाने जाती हैं. गुरुवार को कैलाश की पत्नी भी जंगल गयी थी. शव देखने पर प्रतीत हो रहा है कि उसकी हत्या गुरुवार की सुबह ही कर दी गयी. शव में चींटी व कीट फतिंगे लगने लगे थे. वहीं, हाथ में जले के निशान जैसा लग रहा है. शव देखने पर प्रतीत हो रहा था कि उसने मरने से पहले अपराधी संग काफी संघर्ष की होगी. महिला की गर्दन एवं हाथों में खरोंच व रगड़ के निशान थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें