फतेहपुर : पकरी गांव के पास बुधवार की अहले सुबह एंबुलेंस की चपेट में आने से पकरी निवासी वीरेंद्र मांझी गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजनों के द्वारा उसके इलाज के लिए सीएचसी फतेहपुर में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे गया रेफर कर दिया गया. वहीं, उसकी मौत की अफवाह पर आक्रोशित ग्रामीणों ने गया–रजौली सड़क को जाम कर दिया. जाम के कारण करीब दो किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतार लग गयी.
Advertisement
मौत की अफवाह पर आठ घंटे सड़क जाम
फतेहपुर : पकरी गांव के पास बुधवार की अहले सुबह एंबुलेंस की चपेट में आने से पकरी निवासी वीरेंद्र मांझी गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजनों के द्वारा उसके इलाज के लिए सीएचसी फतेहपुर में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे गया रेफर कर दिया गया. वहीं, […]
सूचना पर पहुंचे बीडीओ कुमुद रंजन, थानाध्यक्ष अबुजर हुसैन अंसारी को प्रर्दशनकारियों के गुस्से के शिकार होना पड़ा. पुलिस बल को उनके आक्रोश का सामना करना पड़ा. प्रर्दशनकारी मुआवजे की मांग कर रहे थे. साथ ही चालक को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग पुलिस से कर रहे थे. करीब आठ घंटे के बाद जनप्रतिनिधियों व समाजिक कार्यकताओं के समझाने के बाद लोगों ने जाम समाप्त किया.
कैसे हुई घटना : पकरी निवासी वीरेंद्र मांझी बुधवार की अहले सुबह अपने घर से कुछ दूर पर स्थित सड़क से पांच फुट दूर बायें किनारे पर बैठा हुआ था. गया की ओर आ रहे सीएचसी फतेहपुर में तैनात छोटे चारपहिया एंबुलेंस ने वीरेंद्र को विपरीत दिशा से अपने चपेट में ले लिया.
वाहन के साथ वीरेंद्र करीब 25 फुट तक घिसटता चला गया. गंभीर रूप से घायल वीरेंद्र को उसी अवस्था में छोड़कर वाहन चालक वाहन लेकर फरार हो गया. लोगों ने बताया कि चालक काफी तेज रफतार से वाहन चला रहा था. जिस साइड से वाहन को जाना था, वहां से करीब 20 फुट की दूरी पर वीरेंद्र बैठा हुआ था.
हादसा चालक की लापरवाही को दर्शाता है, जो काफी तीव्र गति से गया की ओर से आ रहा था. पकरी गांव के पास उक्त वाहन का चालक दूसरी ओर रहे वीरेंद्र मांझी को रौंदते हुए फरार हो गया. उसके बाद मानवता के नाम पर फतेहपुर मुखिया टुनटुन पासवान, मोरहे मुखिया संजय चौधरी, मतासों मुखिया दिलीप चौधरी सहित अन्य लोगों ने 10 हजार की आर्थिक मदद की. वीरेंद्र मांझी की बहन खुशबू कुमारी के बयान पर सीएचसी फतेहपुर में रहे एंबुलेंस चालक पर केस दर्ज किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement