35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विपत्ति ने कहा था-मारना ही था, तो जंगल में क्यों लाये ? घर पर ही कर देते हत्या

मानपुर : दोहरे हत्याकांड में गिरफ्तार बबलू की प्रेमिका चिंता देवी ने पुलिस को बताया कि हत्या करने से पहले विपत्ति काफी आरजू-मिन्नत कर रही थी. लेकिन, उसकी एक नहीं सुनी. चिंता ने पुलिस को यह भी बताया कि विपत्ति मरने से पहले बोल रही थी कि उसकी हत्या ही करनी थी, तो जंगल में […]

मानपुर : दोहरे हत्याकांड में गिरफ्तार बबलू की प्रेमिका चिंता देवी ने पुलिस को बताया कि हत्या करने से पहले विपत्ति काफी आरजू-मिन्नत कर रही थी. लेकिन, उसकी एक नहीं सुनी. चिंता ने पुलिस को यह भी बताया कि विपत्ति मरने से पहले बोल रही थी कि उसकी हत्या ही करनी थी, तो जंगल में क्यों लाये. घर पर भी मार दे सकते थे. थानाध्यक्ष शशि कुमार राणा ने बताया कि इस दोहरे हत्याकांड में पांच-सात लोगों की संलिप्ता सामने आयी है.

बबलू की प्रेमिका चिंता देवी खिजरसराय थाना क्षेत्र के महम्मदपुर गांव की रहनेवाली है. उसका बबलू से प्रेम मात्र डेढ़ साल पहले ईंट-भट्ठे पर काम करने के दौरान हुआ था. चिंता भी शादीशुदा है. उसकी शादी पांच साल पहले बेलागंज थाने के पाइ बिगहा ओपी अंतर्गत अमरसी बिगहा गांव में शंभु मांझी के साथ हुई थी. उसे एक लड़की भी है.
मृतका विपत्ति के चार बच्चे हैं. विपत्ति अपने साथ बेटी मुस्कान कुमारी को लेकर खिजरसराय बाजार गयी थी. उसी दौरान मोबाइल से चिंता ने फोन कर विपत्ति को महम्मदपुर गांव बुलाया और फिर प्लानिंग के अनुसार उसका मर्डर किया गया.
तड़पती मां को देख मुस्कान चीखी, तो घोंट दिया गला
पूछताछ के में चिंता ने पुलिस को बताया कि बबलू हत्या के समय काफी नशे में था. पहले पत्नी को धारदार हथियार से काट डाला. इसके बाद उसकी बेटी मुस्कान काफी चीखने लगी. तब बबलू व उसके सहयोगी ने बताया कि हत्या की पोल पुलिस के सामने मुस्कान खोल देगी.
उसकी भी हत्या कर दो. तब उसने गला घोंट कर अपनी बेटी की भी हत्या कर दी. थानाध्यक्ष शशि कुमार राणा ने बताया कि इस दोहरे हत्याकांड का खुलासा करने के लिए टीम काम कर रही है. जल्द सभी आरोपितों को गिरफ्तार करने में सफलता मिल जायेगी.
फिलहाल बबलू मांझी व उसकी प्रेमिका चिंता देवी को न्यायालय में पेश किया गया. गौरतलब है कि 17 जुलाई को ननौक पंचायत के बिजू बिगहा की रहनेवाली बबलू मांझी की पत्नी विपत्ति देवी व छह साल की बेटी मुस्कान को साथ लेकर खिजरसराय बाजार गयी थी. पुलिस ने 20 जुलाई को जहानाबाद जिला के बराबर पहाड़ी के जंगल से लाश बरामद की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें