21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएमओ पहुंची बिजली विभाग की शिकायत, ऊर्जा विभाग करेगा जांच

गया : शहर की खराब बिजली व्यवस्था को लेकर लगातार मिल रही शिकायत और लोगों की समस्या को प्रमुखता से प्रभात खबर में प्रकाशित किये जाने के बाद जदयू नगर निकाय प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रवक्ता चंदन कुमार यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को शहर की स्थिति से अवगत कराया. श्री यादव ने मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) […]

गया : शहर की खराब बिजली व्यवस्था को लेकर लगातार मिल रही शिकायत और लोगों की समस्या को प्रमुखता से प्रभात खबर में प्रकाशित किये जाने के बाद जदयू नगर निकाय प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रवक्ता चंदन कुमार यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को शहर की स्थिति से अवगत कराया. श्री यादव ने मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) को ई-मेल के माध्यम से शिकायत की है.

उनकी शिकायत के बाद सीएमओ से ऊर्जा विभाग के पास मामले को ट्रांसफर कर जांच करने को कहा गया है. इसमें उन्होंने लिखा है कि पिछले कई दिनों से गया जिले में खास कर शहर में बिजली की आपूर्ति 12-12 घंटे तक बाधित रह रही है.
अभी औसत 12-14 घंटे ही बिजली मिल पा रही है. श्री यादव ने कहा कि उन्होंने स्वयं गया में बिजली विभाग के अधिकारियों से व्यवस्था में सुधार का अनुरोध किया है, लेकिन उसका कोई असर नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि बिजली विभाग के रवैये से लोगों बहुत परेशान हैं.
बिजली विभाग की नाकामी का असर यह हो रहा है कि लोगों का गुस्सा राज्य सरकार के खिलाफ भी भड़क रहा है. इससे सरकार की बदनामी हो रही है. श्री यादव ने मुख्यमंत्री से शहर की बिजली व्यवस्था की आपूर्ति में सुधार करवाने का आग्रह किया है. श्री यादव ने कहा कि राज्य सरकार की पहली प्राथमिकता जनता की सेवा करना है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने संकल्प के अनुरूप हर घर बिजली पहुंचाया है. लेकिन, अगर बिजली विभाग के अधिकारी कर्मचारी सरकार की योजना को विफल करने का प्रयास करेंगे तो यह बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. उन्होंने कहा कि जल्द ही वह स्वयं पटना जा कर मुख्यमंत्री से मिलेंगे और शहर में बिजली की स्थिति को विस्तार से बतायेंगे.
प्रभात खबर के प्रति जताया आभार
चंदन कुमार यादव ने शहर में खराब बिजली व्यवस्था व लोगों में फैले असंतोष को सभी के सामने ला देने के लिए प्रभात खबर की सराहना की है. उन्होंने कहा कि प्रभात खबर ने पिछले कुछ दिनों में जिस तरह से शहर के अलग-अलग हिस्सों में जा कर लोगों से बात की. उसी का परिणाम है कि बिजली विभाग के इस लचर व्यवस्था पर गंभीरता से सभी की नजर गयी है.
इधर जदयू महानगर इकाई के उपाध्यक्ष मो शाहजाद शाह ने भी कहा कि बिजली विभाग के रवैये से पूरा शहर परेशान है. प्रभात खबर ने इस मामले को उठा कर जनहित का एक बड़ा काम किया है. उन्होंने कहा कि बिजली विभाग के कर्मचारी से लेकर अधिकारी तक लापरवाह हैं. मामूली फाॅल्ट बनाने में तीन-चार घंटे लग जाते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें