बोधगया : मगध विश्वविद्यालय कैंपस स्थित विभिन्न वोकेशनल कोर्सों में नामांकन के लिए पांच जुलाई को आयोजित प्रवेश परीक्षा के रिजल्ट अगले दो-तीन दिनों में जारी कर दिये जायेंगे. हालांकि, पूर्व निर्धारित शिड्यूल के मुताबिक 11 जुलाई से क्लास शुरू कर देने थे, पर कॉपियों की जांच सहित अन्य प्रक्रिया को पूरा करने में वक्त लग गया. ऐसे कोर्सों में मुख्य रूप से बैचलर ऑफ फिजियोथेरेपी, बीलिस व एमलिस आदी कोर्स शामिल हैं.
Advertisement
वोकेशनल कोर्सों की प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जल्द
बोधगया : मगध विश्वविद्यालय कैंपस स्थित विभिन्न वोकेशनल कोर्सों में नामांकन के लिए पांच जुलाई को आयोजित प्रवेश परीक्षा के रिजल्ट अगले दो-तीन दिनों में जारी कर दिये जायेंगे. हालांकि, पूर्व निर्धारित शिड्यूल के मुताबिक 11 जुलाई से क्लास शुरू कर देने थे, पर कॉपियों की जांच सहित अन्य प्रक्रिया को पूरा करने में वक्त […]
वैसे जिन कोर्सों में उपलब्ध सीटों से कम संख्या में अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे, वहां काउंसेलिंग व नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. एमयू के प्रोक्टर सह पीआरओ प्रो एसएनपी यादव दीन ने बताया कि जिन कोर्सों में सीट से कम स्टूडेंट्स नामांकन के लिए आवेदन किये व परीक्षा में शामिल हुए हैं वहां नामांकन की प्रक्रिया शुरू करा दी गयी है.
लेकिन, उपलब्ध सीटों से ज्यादा जुटे अभ्यर्थी वाले संस्थानों में कॉपियों की जांच व मेरिट लिस्ट तैयार करने में थोड़ा वक्त लग रहा है. उम्मीद है अगले दो-तीन दिनों में रिजल्ट प्रकाशित कर मेरिट लिस्ट जारी कर दिये जायेंगे. इसके बाद नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी जायेगी. उल्लेखनीय है कि मगध विश्वविद्यालय कैंपस में फिलहाल 10 वोकेशनल कोर्सों में पढ़ाई जारी है व नये सत्र में नामांकन के लिए पांच जुलाई को प्रवेश परीक्षा आयोजित की गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement