गया: देवघर जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ के कारण गया जंकशन पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी. जीआरपी थानाध्यक्ष सुजीत कुमार ने बताया कि कांवरियों की सुविधा को लेकर स्टेशन के अंदर और बाहरी परिसर में जगह-जगह पर आरपीएफ व जीआरपी के जवानों की तैनाती की गयी है.
इसके अलावा जंकशन के प्रवेश द्वार पर भी पुलिस बल की तैनाती की गयी है. लोगों के सामान की तलाशी ली जा रही है.
सभी प्लेटफॉर्म पर आरपीएफ व जीआरपी के जवान धूम-धूम कर स्थिति पर नजर रखे हुए हैं. गया जंकशन के प्लेटफॉर्म, प्रतीक्षालय व प्रवेश द्वार के हॉल में कांवरियों की भारी भीड़ रहती है. बोल बम के जयघोष से पूरा जंकशन पर गूंजता रहता है. सबसे अधिक भीड़ प्लेटफॉर्म नंबर छह पर दिखायी देती है. क्योंकि, यहां से किऊल व सुलतानगंज के लिए ट्रेनें खुलती हैं.