17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नो पार्किंग जोन पर रेल पुलिस का नहीं है नियंत्रण

गया : जंक्शन के बाहरी परिसर स्थित नो पार्किंग जोन रेल पुलिस के नियंत्रण से बाहर है. यहां हर दिन बाइकों का पड़ाव हो रहा है. रेलवे स्टेशन के पोर्टिको के पास, पूछताछ केंद्र के पास, टिकट घर के पास, फूड प्लाजा के पास, सहित कई अन्य स्थानों पर बेरोक-टोक मोटरसाइकिल सहित अन्य वाहनों का […]

गया : जंक्शन के बाहरी परिसर स्थित नो पार्किंग जोन रेल पुलिस के नियंत्रण से बाहर है. यहां हर दिन बाइकों का पड़ाव हो रहा है. रेलवे स्टेशन के पोर्टिको के पास, पूछताछ केंद्र के पास, टिकट घर के पास, फूड प्लाजा के पास, सहित कई अन्य स्थानों पर बेरोक-टोक मोटरसाइकिल सहित अन्य वाहनों का पड़ाव होता है. इन जगहों पर वाहनों के पड़ाव होने से आने-जाने वाले यात्रियों को न केवल परेशानी होती रहती है. कई यात्री तो इन वाहनों की चपेट में आने से गिर कर घायल हो जाते हैं.

इस बारे में रेल थाना अध्यक्ष कमल किशोर सिंह ने बताया कि रेलवे स्टेशन के सभी नो पार्किंग जोन में पकड़े जानेवाले वाहनों को जब्त कर जुर्माना वसूल किया जाता है. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि कई बार तो नो पार्किंग जोन में रेल कर्मचारियों के वाहन खड़े रहने से भी परेशानी होती है. उन्होंने मोटरसाइकिल स्टैंड में ही वाहनों को पार्क करने का सुझाव बाइक सवारों को दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें