गया : गया का मौसम एक बार फिर से तल्ख हो गया है. पिछले कुछ दिनों से अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही थी, लेकिन मंगलवार को अधिकतम तापमान दो डिग्री बढ़ते हुए 40.4 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. वहीं, न्यूनतम तापमान 28.8 डिग्री सेल्सियस रेकाॅर्ड किया गया. बता दें कि सोमवार को गया का अधिकतम तापमान 38.4 व न्यूनतम तापमान 26.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.
दो डिग्री चढ़ा पारा तल्ख हुआ मौसम
गया : गया का मौसम एक बार फिर से तल्ख हो गया है. पिछले कुछ दिनों से अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही थी, लेकिन मंगलवार को अधिकतम तापमान दो डिग्री बढ़ते हुए 40.4 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. वहीं, न्यूनतम तापमान 28.8 डिग्री सेल्सियस रेकाॅर्ड किया गया. बता दें कि सोमवार को […]
सुबह से ही गर्म हवा चलती रही, जिससे लोगों को पुन: झुलसा देने वाली गर्मी का सामना करना पड़ा है. दोपहर के समय तो सड़कों पर पैदल चल रहे लोगों को 16 जून वाली मौत की लू याद आ गयी. यहां वहां लोग पेड़ की छांव में खड़े दिखे. मौसम विभाग की मानें तो 26 जून को हीट वेव चलने का अनुमान है. वहीं, 27 व 28 जून को आसमान में बादल छाये रहेंगे, जबकि 29 व 30 जून को पुन: हीट वेव का अनुमान जताया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement