27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गया : पहली बार कैडेट्स के साथ उनके परिजन भी झूमे

गया : आेटीए में शनिवार काे संपन्न पिपिंग सेरेमनी के समय कंधे पर लेफ्टिनेंट का बैज लगने के बाद नये कमीशन अधिकारी खुशी से झूम उठे. एक-दूसरे के गले मिले. सैन्य अधिकारी बनने के बाद अपने प्रशिक्षक व अधिकारियाें काे पहला सैल्यूट दिया. साथियाें के साथ पहली सेल्फी ली आैर फिर अपनी धरती मां काे […]

गया : आेटीए में शनिवार काे संपन्न पिपिंग सेरेमनी के समय कंधे पर लेफ्टिनेंट का बैज लगने के बाद नये कमीशन अधिकारी खुशी से झूम उठे. एक-दूसरे के गले मिले. सैन्य अधिकारी बनने के बाद अपने प्रशिक्षक व अधिकारियाें काे पहला सैल्यूट दिया. साथियाें के साथ पहली सेल्फी ली आैर फिर अपनी धरती मां काे चूमा. आसमान की आेर देखा आैर जैसे उसे भी चूम रहा हाे.
अपने साथियाें से ऐसे गले लगे जैसे अब उनसे बिछुड़ने का पल आ गया हाे आैर उनसे विदा ले रहे हाें. यह क्षण बड़ा ही भावुक था. जब शपथ लेने के बाद नये कमीशन अधिकारी मैदान में कुछ इस तरह करते देखे जा रहे थे. इन सैन्य अधिकारियाें के मां, बहन, पत्नी, भाई व पिता अपने लाडले काे देश की सेवा काे समर्पित करने पहुंचे थे.
यह पहला अवसर था जब नये सैन्य अधिकारी उछल-कूद रहे थे ताे उस बीच उनके परिजन भी खुशी के इस पल में नाचने, झूमने पहुंच गये. परेड कमांडर कुविंदर सिंह ने न सिर्फ देश सेवा की प्रण व प्रतिबद्धता दाेहरायी बल्कि प्रशिक्षण के दाैरान ली गयी ट्रेनिंग काे हमेशा याद रखने व अपने अफसराें के प्रति आभार जताया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें