28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराबबंदी : पुलिस डाल-डाल, तो धंधेबाज पात-पात

गया : शहर में शराबबंदी का असर धंधेबाजों पर नहीं है. पुलिस की लाख कोशिश के बाद भी धंधेबाज बाज नहीं अा रहे हैं. जैसे-जैसे दिन ढलता है, वैसे-वैसे धंधेबाजों की सक्रियता में तेजी आ जाती है. देखा जाये, तो हाल के दिनों में कई कार्रवाई धंधेबाजों के खिलाफ की गयी है. उसके बाद भी […]

गया : शहर में शराबबंदी का असर धंधेबाजों पर नहीं है. पुलिस की लाख कोशिश के बाद भी धंधेबाज बाज नहीं अा रहे हैं. जैसे-जैसे दिन ढलता है, वैसे-वैसे धंधेबाजों की सक्रियता में तेजी आ जाती है. देखा जाये, तो हाल के दिनों में कई कार्रवाई धंधेबाजों के खिलाफ की गयी है.

उसके बाद भी ये धंधा को जारी रखने से बाज नहीं आ रहे हैं. पुलिस व आबकारी विभाग धंधेबाजों पर अंकुश लगाने के लिए तलाशी अभियान में तेजी लाता है, पर धंधेबाज भी नये-नये तरीके से झारखंड व अन्य जगहों से शराब ला रहे हैं. बताया जाता है कि शहर के किसी भी मुहल्ले से धंधेबाज को फोन करने पर उनके लड़के शराब लेकर पहुंच जाते हैं. धंधेबाज शहर के विभिन्न मुहल्लों में शराब उपलब्ध कराने के लिए अपना मोबाइल नंबर भी दे रखा है.
सूत्र बताते हैं कि जीटी रोड होकर ही शहर तक शराब पहुंचती है. धंधेबाजों ने अपना अब नया तरकीब शराब को शहर तक पहुंचाने के लिए शुरू किया है. सूत्रों की मानें, तो धंधेबाज पहले कम शराब वाले वाहन को जानबूझ कर पुलिस या आबकारी विभाग से पकड़वाते हैं और उसके बाद बड़ी खेप को पार कर शहर तक पहुंचा देते हैं. सूत्रों का कहना है कि नकली शराब भी हर जगह सप्लाइ करने से धंधेबाज परहेज नहीं करते.
यहां मिल जाती है आसानी से शराब : शहर में लगभग मुहल्ले में विदेशी शराब व बीयर आसानी से उपलब्ध है. यह बात अलग है कि शराब खरीदनेवालों से मनमाना पैसा वसूला जाता है. ऐसे स्टेशन रोड डोमटोली, मुरली हिल, वागेश्वरी, बक्सुबिगहा, केंदुई भुंईटोली, नादरागंज, पितामहेश्वर, माड़नपुर, मंगलागौरी पहाड़ी, भैरो स्थान, गेवाल बिगहा पहाड़ी आदि के अलावे मानपुर सूर्यपोखरा, महुआडीह, मल्लाहटोली, गांधीनगर, अशोक नगर, भदेजा, भुसुंडा, गेरे धनकुट्टी में महुआ व देशी शराब मिलती है, तोे मानुपर के लक्खीबाग, जनकपुर, हेड मानपुर, अलीपुर, शेखाबिगहा आदि जगहों में शराब की होम डिलेवरी के लिए धंधेबाजों ने लड़कों को लगा रखा है.
हटिया-पटना एक्सप्रेस से शराब जब्त
गया. रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नौ से 18624 डाउन हटिया-पटना एक्सप्रेस के सामान्य डिब्बे से लावारिस अवस्था में रखे सात बोतल विदेशी शराब राजकीय रेल पुलिस ने जब्त की है. रेल थानाध्यक्ष कमल किशोर सिंह ने कहा कि बिहार सरकार उत्पाद संशोधित अधिनियम 2018 के तहत रेल थाने में अज्ञात के विरुद्ध रेल थाने में कांड संख्या 222/19 में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें