कनौसी गांव में हुआ हादसा मुआवजे का आश्वासन
Advertisement
करेंट से युवक की मौत लोगों ने जाम की सड़क
कनौसी गांव में हुआ हादसा मुआवजे का आश्वासन गुरारू : गुरारू प्रखंड के कनौसी गांव के सुरेंद्र प्रसाद के 40 वर्षीय बेटे संजय कुमार की मौत शनिवार को बिजली प्रवाहित तार के टूट कर शरीर पर गिर जाने से हो गयी. ग्रामीणों के अनुसार, घटना तब हुई जब संजय अपने घर के पास बने गोशाले […]
गुरारू : गुरारू प्रखंड के कनौसी गांव के सुरेंद्र प्रसाद के 40 वर्षीय बेटे संजय कुमार की मौत शनिवार को बिजली प्रवाहित तार के टूट कर शरीर पर गिर जाने से हो गयी. ग्रामीणों के अनुसार, घटना तब हुई जब संजय अपने घर के पास बने गोशाले में मवेशियों को बांधने गये थे. इस दौरान ऊपर से गुजर रहा जर्जर बिजली प्रवाहित तार संजय के ऊपर गिर गया. इसकी चपेट में वह आ गये.
घटना के बाद ग्रामीण व उनके परिजन इलाज के लिए गुरारू पीएचसी ले आये, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने शव को गुरारू चौक पर रख कर मुआवजे की मांग के लिए प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. इससे जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे गुरारू बीडीओ योगेंद्र पासवान व स्थानीय थानाध्यक्ष मोहन प्रसाद सिंह ने परिजनों को समझा-बुझा कर शव को अपने कब्जे में लिया व गुरारू थाना लेकर चले गये. इस दौरान 11 से 11: 30 तक सड़क जाम रही.
साथ पूरी घटना से कोंच पुलिस को अवगत कराया गया. इसके बाद गुरारू पहुंची कोंच पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया व कोंच चली गयी. बता दें कि गुरारू प्रखंड का कनौसी गांव कोंच थाना क्षेत्र में ही पड़ता है. बीडीओ ने मृतक के परिजनों को 20 हजार रुपये पारिवारिक लाभ योजना से देने की घोषणा की है. साथ ही आपदा राहत कोष से चार लाख रुपये का मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement