28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गया के टावर चौक पर चर्चा बंगाल की, किसी ने कहा- वहां मोदी का जादू चलेगा

गया : गया में भले ही चुनाव खत्म हो गया हो, पर अब भी मतदाताओं के बीच तल्ख बहस जारी है. चर्चा का विषय पीएम नरेंद्र मोदी और बंगाल की सीएम ममता बनर्जी हैं. किसी ने कहा, बंगाल में भी इस बार मोदी का जादू सिर चढ़ बोल रहा, दूसरे ने नहले पर दहला मारा, […]

गया : गया में भले ही चुनाव खत्म हो गया हो, पर अब भी मतदाताओं के बीच तल्ख बहस जारी है. चर्चा का विषय पीएम नरेंद्र मोदी और बंगाल की सीएम ममता बनर्जी हैं. किसी ने कहा, बंगाल में भी इस बार मोदी का जादू सिर चढ़ बोल रहा, दूसरे ने नहले पर दहला मारा, इस बार दीदी तो दिल्ली में बोलेगी. गर्मी की ताप के बीच टॉवर के सामने नींबू चाय की फेमस दुकान है. सुबह धीरे-धीरे कर लाेग चाय पीने जुड़ते चले गये. पहले ताे गर्मी पर खूब चर्चा हुई.

किसी ने कहा, भई रात में बिजली चली गयी, ताे मेरे घर इनवर्टर की सुविधा नहीं. बेचैन हाे गया. किसी ने कहा बिजली विभाग ने सुबह छह से आठ बजे तक हर राेज बिजली काटने की रूटीन बना लिया है. सुबह की नींद बड़ी तगड़ी हाेती है आैर उसी समय बिजली कट की वजह से नींद खुल गयी. इसी बीच एक ने तपाक से कह दिया. महागठबंधन में शामिल क्षेत्रीय दलाें का कई राज्याें में स्थिति ठीक है.
तब तक दूसरे ने कहा भूल में मत रहिए, अभी पांच साल आैर इंतजार करना हाेगा. अभी परिवर्तन की गुंजाइश नहीं. देख नहीं रहे युवा व महिलाएं कैसे माेदी के फैन हाे गये हैं. एक ने कहा, भाई दूर कहां जा रहे हैं, गया आैर आैरंगाबाद संसदीय क्षेत्र की ही बात ले लीजिए, माय समीकरण में भी सेंध लग गया है. पढ़े-लिखे प्रगतिशील लाेग देश की एकता, अखंडता व विकास के मुद्दे के साथ हैं. चाय की चुस्कियां खत्म हाेते-हाेते धूप के तेज हाेने से पहले लाेग वहां से खिसक चले.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें