गया : राज्यभर में गया ने पिछले 10 वर्षाें का रिकार्ड ब्रेक किया है. अप्रैल महीने के अंतिम दिन मंगलवार काे गया का अधिकतम तापमान 44.3 डिग्री व न्यूनतम तापमान 23.8 डिग्री सेल्सियस रहा. गाैरतलब है कि 29 अप्रैल, 2009 काे गया का अधिकतम तापमान 44.4 डिग्री सेल्सियस पहुंचा था. 19 अप्रैल, 2016 काे पारा 44.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था. 20 साल पहले गया का अधिकतम तापमान 30 अप्रैल 1999 काे 46.1 डिग्री सेल्सियस हाे गया था.
मंगलवार को दिनभर लू चली. देर रात तक धरती से गर्म ताप निकलता रहा. दिन में बाजार में चहलकदमी नहीं दिखायी पड़ी. सड़काें पर वीरानी छायी रही. देर शाम माैसम थाेड़ा अनुकूल हाेने के बाद सड़काें पर चहल-पहल बढ़ी. पिछले एक सप्ताह से गया हीट वेव व राज्य में अधिक तापमान वाला जिला हाे गया है.