गया : विष्णुपद मंदिर के देवघाट पर रविवार को विभिन्न देशों के 19 विदेशी सैलानियों ने भारतीय धर्म-संस्कृति के तहत अपने पूर्वजों की आत्मा की शांति व मोक्ष प्राप्ति के निमित्त श्राद्धकर्म व पिंडदान किया.
विदेशी सैलानियों में मकरेंको दरिया, संकत, पीटरबुरग, कलिशेवस्काया आईएना, विन्निकोवा एलेना, खुस्किना, अलेक्सांद्र, तियरिना, नतालिया, बोलोटोवा, इरीना , दरिया मकरेंको आदि शामिल हैं. पंडा गोपाल लाल कटियार के निर्देशन में इन विदेशी सैलानियोंकाने भारतीय परिधान में पिंडदान व श्राद्धकर्म का कर्मकांड का विधान संपन्न किया.