बोधगया : गया-डोभी रोड में मस्तपुरा गांव के पास अगजा फूंकने के बाद हुड़दंग करते हुए युवकों ने कई गाड़ियों के शीशे तोड़ दिये. दो दर्जन से ज्यादा की संख्या में अगजा के पास मौजूद लोगों ने कई गाड़ियों पर रोड़ेबाजी कर दहशत पैदा कर दी.
Advertisement
बोधगया में पुलिस पर हमला, डीएसपी सहित कई पुलिसकर्मी हुए जख्मी
बोधगया : गया-डोभी रोड में मस्तपुरा गांव के पास अगजा फूंकने के बाद हुड़दंग करते हुए युवकों ने कई गाड़ियों के शीशे तोड़ दिये. दो दर्जन से ज्यादा की संख्या में अगजा के पास मौजूद लोगों ने कई गाड़ियों पर रोड़ेबाजी कर दहशत पैदा कर दी. बोधगया थाने की पुलिस पहुंची, तो उस पर भी […]
बोधगया थाने की पुलिस पहुंची, तो उस पर भी पथराव कर दिया. इस बीच गया लौट रहे बोधगया डीएसपी भी मौके पर पहुंच हुड़दंगियों कोनियंत्रित करने का प्रयास लगे, तो इन्हें भी कई रोड़े खाने पड़े. हेलमेट पहने रहने से सिर फटने से बच गया. हालांकि, पथराव में दो पुलिसकर्मियों के सिर फटने के साथ ही अन्य को चोटें आयी हैं. कुछ देर बाद पहुंची अतिरिक्त पुलिस ने घेराबंदी कर शराब के नशे में ससुराल आये एक युवक को अरेस्ट कर लिया.
थानाध्यक्ष नें बताया की 16 नामजद सहित 30 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. ससुराल में शराब के नशे में बवाल व पथराव करने वाले युवक को जेल भेज दिया गया. उधर, बोधगया के धंधवा गांव और झिकटिया गांव में भी दो समुदायों के युवकों के बीच टकराव हो गया. सदर एसडीओ सहित अन्य पुलिस पदाधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर स्थिति को नियंत्रित किया. होली में रंग-अबीर के साथ जानी बिगहा में झगड़ा कर दो लोग घायल हो गये. दोनों का मगध मेडिकल में इलाज चल रहा है. दोनों पक्षों ने थाने में शिकायत दर्ज करायी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement