ड्यूटी वाले डॉक्टर व अधीक्षक ने बंद कर दिया था मोबाइल
Advertisement
न डॉक्टर न स्टाफ, स्ट्रेचर नहीं मिलने पर पैदल ले जाना पड़ा घायल मरीज को
ड्यूटी वाले डॉक्टर व अधीक्षक ने बंद कर दिया था मोबाइल गया : होली पर्व को लेकर अस्पतालों में विशेष तैयारी करने की बात की जा रही थी. लेकिन, होली के दिन प्रमंडलीय हॉस्पिटल अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में मरीजों को होली के दिन पहुंचने पर कोई सुविधा नहीं मिल पा रही […]
गया : होली पर्व को लेकर अस्पतालों में विशेष तैयारी करने की बात की जा रही थी. लेकिन, होली के दिन प्रमंडलीय हॉस्पिटल अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में मरीजों को होली के दिन पहुंचने पर कोई सुविधा नहीं मिल पा रही थी. सिर्फ सर्जरी व एक अन्य विभाग में डॉक्टर दिखे, बाकी जगहों पर जेआर व एसआर ही नजर आये. मेडिसिन में जिस डॉक्टर की ड्यूटी होली के दिन गुरुवार को दो बजे दिन से 10 बजे रात तक लगायी गयी थी, उन्होंने अपना मोबाइल ही बंद कर दिया था.
दर्जनों एक्सीडेंट व बर्न के मरीज यहां पहुंच रहे थे. अस्पताल से मरीज को सिटी स्कैन कराने के लिए स्ट्रेचर नहीं मिलने पर पैदल ही ले जाना पड़ा. अस्पताल में जब संवाददाता पांच बजे के आसपास पहुंचा, तो कई मरीजों के परिजन पटना रेफर होने के बाद एंबुलेंस के लिए इधर-उधर बात करते दिखे.
अधीक्षक बिजय कृष्ण प्रसाद से जब संवाददाता ने बात की, तो उन्होंने कहा कि एंबुलेंस उनके यहां नहीं है. वहां डॉक्टर की ड्यूटी लगा दी गयी थी. उनका मोबाइल बंद है, तो इसकी जांच वह खुद करते हैं. इसके बाद अधीक्षक ने भी अपना मोबाइल बंद कर दिया.
शेरघाटी से बर्न के मरीज को लेकर पहुंचे परिजन रमेश कुमार ने बताया कि वह कई घंटों से यहां एंबुलेंस का इंतजार कर रहे हैं. यहां पर कोई डॉक्टर नहीं रहने के कारण इलाज नहीं हो पा रहा है. अस्पताल के एक कर्मचारी ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि अधीक्षक ही कड़े रहते, तो अस्पताल की स्थिति बेहतर रहती.
इनसे पहले तक हर पर्व व विषम परिस्थिति में अस्पताल में लोगों को बेहतर सुविधा दी गयी है. इसके लिए किसी प्रकार की तैयारी पहले से नहीं की गयी थी. इधर एक्सीडेंट के आधा दर्जन मरीज यहां पहुंचे. अधिकतर मरीजाें को प्राथमिक उपचार के बाद रेफर ही किया गया. किसी का बाइक से एक्सीडेंट हुआ था, तो किसी को चार पहिया व ट्रक ने धक्का मार दिया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement