35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गया : पीहू व गुनगुन पूछती है, पापा कब आयेंगे मां, जवाब देना मुश्किल

जितेंद्र मिश्र गया : छह वर्षीय पीहू व आठ साल की गुनगुन के सवालों का जवाब देना अब मुश्किल हो रहा है. दोनों हर दिन पूछती हैं कि पापा कब तक लौट कर घर आयेंगे मम्मी. इसके बाद घर के सभी लोग बच्चों के इस प्रश्न पर निरुत्तर हो जाते हैं. यह कहना है लापता […]

जितेंद्र मिश्र
गया : छह वर्षीय पीहू व आठ साल की गुनगुन के सवालों का जवाब देना अब मुश्किल हो रहा है. दोनों हर दिन पूछती हैं कि पापा कब तक लौट कर घर आयेंगे मम्मी. इसके बाद घर के सभी लोग बच्चों के इस प्रश्न पर निरुत्तर हो जाते हैं. यह कहना है लापता स्वर्ण व्यवसायी संतोष कुमार की पत्नी रत्ना कुमारी का. उन्होंने बताया कि 300 दिनों से अधिक समय बीतने के बाद भी अब तक कुछ पता नहीं चल पाया है. अब तक सैकड़ों बार पुलिस अधिकारी से मिल चुकी हैं.
जांच में तेजी के लिए हाइकोर्ट गयी. वहां से भी एसएसपी के नेतृत्व में जांच करने का निर्देश दिया गया. उसके भी कई माह बीत गये, लेकिन नतीजा कुछ सामने नहीं दिख रहा है.
रत्ना ने बताया कि उनके पति ही पूरे घर को संभालते थे. चार मई का दिन ऐसा आया कि कोलकाता से गया पहुंचने के बाद भी उनके पति घर नहीं पहुंच सके. बच्चियां पहले दिन से ही पिता को खोज-खोज कर थक चुकी हैं. स्कूल या फिर बाहर से खेल कर आने पर बच्चियों का यही सवाल रहता है कि, ‘मम्मी पापा कब आयेंगे’. जैसे-जैसे समय बीत रहा है वैसे-वैसे इस सवाल का जवाब देना मुश्किल हो रहा है, क्योंकि बच्चियां अब कहने लगी हैं कि, हर बार कहती हो पापा जल्द आयेंगे. लेकिन, वह अब तक नहीं आये.
यह है पूरा मामला
नयी गोदाम पहसी के रहनेवाले संतोष कुमार कोलकाता से सोने के गहने लाकर यहां दुकानदारों को देते थे. चार मई को करोड़ों रुपये के गहने लेकर बस से गया पहुंचे थे. लेकिन गांधी मैदान के पास से घर नहीं पहुंच सके, जबकि, गया पहुंचने पर संतोष ने अपने बड़े भाई को गया पहुंच जाने की खबर दी थी. उन्होंने भाई को दुकान पर आने को भी कहा था.
अधिकारियों के पास चक्कर लगाते-लगाते थक जाने के बाद पीड़ित परिवार ने हाइकोर्ट में न्याय के लिए परिवाद दायर किया. कोर्ट ने एसएसपी के निर्देशन में घटना की जांच करने का निर्देश 25 अक्तूबर 2018 को दिया. इसके बावजूद अब तक मामले में कुछ नहीं हो सका है. यहां तक की स्वर्ण व्यवसायी का लोकेशन तक पुलिस नहीं पता लगा सकी है. मामले की जांच में पुलिस की एक टीम कोलकाता तक गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें