Advertisement
गया : एफसीआई के दो ट्रक अनाज गायब
परैया (गया) : सोमवार को एफसीआई गोदाम गया से परैया एसएफसी गोदाम के लिए भेजे गये खाद्यान्न के छह ट्रकों में दो ट्रक बीच रास्ते से लापता हो गये. आधी रात को गुप्त सूचना के बाद टिकारी एसडीओ मनोज कुमार के आदेश पर टिकारी एडीएसओ प्रवीण कुमार सिन्हा ने मंगलवार तड़के सुबह एसएफसी गोदाम परैया […]
परैया (गया) : सोमवार को एफसीआई गोदाम गया से परैया एसएफसी गोदाम के लिए भेजे गये खाद्यान्न के छह ट्रकों में दो ट्रक बीच रास्ते से लापता हो गये. आधी रात को गुप्त सूचना के बाद टिकारी एसडीओ मनोज कुमार के आदेश पर टिकारी एडीएसओ प्रवीण कुमार सिन्हा ने मंगलवार तड़के सुबह एसएफसी गोदाम परैया का निरीक्षण किया.
निरीक्षण के समय जिला प्रबंधक कृष्ण मोहन प्रसाद भी उनके साथ उपस्थित थे. जांच में दो ट्रकों के खाद्यान्न का मिलान नहीं हो पाया. इन दोनों ट्रकों के नंबर एचआर38के-6840 व बीआर2एच-9631 हैं. इनमें एक ट्रक में 147 क्विंटल गेहूं व दूसरे में 149 क्विंटल चावल लदा था. जांच में स्पष्ट रूप से खाद्यान्न कालाबाजारी का मामला सामने आया है. इसको लेकर परैया थाने में एफआइआर दर्ज कराने की बात अधिकारियों ने बतायी. एडीएसओ ने कहा कि मामले को लेकर थाने में एफआईआर दर्ज की जायेगी.
परिवहन संवेदक व उसके साथ संलिप्त सभी दोषियों पर विभाग कार्रवाई करेगा. पहले भी एफसीआई के खाद्यान्न की बड़े पैमाने पर कालाबाजारी को लेकर छापेमारी की सूचना मिलती रही है. इसको लेकर सघन छापेमारी भी की गयी है. स्थानीय स्तर पर भी कालाबाजारी का आरोप लगता रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement