Advertisement
सोनडीहा गैंगरेप : पीड़िता ने आरोपितों को पहचाना
पीड़िता की हुई पहली गवाही गया : सोनडीहा गैंग रेप मामले में बुधवार को पीड़िता की गवाही हुई. अपर जिला व सत्र न्यायाधीश प्रथम अशोक कुमार पांडेय की अदालत में कोंच थाना कांड संख्या 195/ 18 में पीड़िता की गवाही हुई. उसने अपनी गवाही में कहा कि 13 जून 2018 की रात में वह अपने […]
पीड़िता की हुई पहली गवाही
गया : सोनडीहा गैंग रेप मामले में बुधवार को पीड़िता की गवाही हुई. अपर जिला व सत्र न्यायाधीश प्रथम अशोक कुमार पांडेय की अदालत में कोंच थाना कांड संख्या 195/ 18 में पीड़िता की गवाही हुई. उसने अपनी गवाही में कहा कि 13 जून 2018 की रात में वह अपने पति व छोटी बेटी के साथ गुरारू से विश्वनाथपुर जा रही थी. सोनडीहा गांव के निकट जैसे ही हमलोग पहुंचे तो देखा कि कुछ लोग रोड पर घूम रहे हैं. उनके हाथों में पिस्टल व राइफलें थीं.
उन लोगों ने हमलोगों को गाड़ी से उतारा और जबरन खेत में ले गये. अपराधियों ने पीड़िता के पति को गमछा से बांध दिया और उनके पास से तीन हजार रुपये भी छीन लिये. उसने अपनी गवाही में स्पष्ट कहा कि उसके साथ भोला पासवान, रामू पासवान,उपेंद्र पासवान, प्रकाश पासवान व अन्य लोगों ने दुष्कर्म किया. अपराधियों ने नाक और कान के सोने के गहने भी लूट लिये. टीआई परेड भी हुई थी. पुलिस ने जब्ती सूची भी तैयार की थी. जिस पर उसका हस्ताक्षर है. पीड़िता ने चेहरा देख कर उमेश पासवान,उपेंद्र पासवान,रामू पासवान,रमेश पासवान,भोला पासवान की पहचान की.
पीड़िता ने कारू पासवान को पहचाना पर उसका नाम नहीं बता पायी. इस मामले में अभियोजन पक्ष की ओर से विशेष लोक अभियोजक कैसर सर्फुद्दीन व बचाव पक्ष की ओर से सत्य नारायण सिंह व अन्य अधिवक्ताओं ने जिरह की. गौरतलब है कि 13 जून 2018 को बाजार से लौटने के क्रम में सोनडीहा गांव के पास मां बेटी के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement