17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गया : पार्ट थ्री का नहीं निकला रिजल्ट सड़क पर उतर निकाली रैली

छात्रों ने कहा, सरकार और एमयू ने फंसाया 90 हजार छात्रों का भविष्य गया : मगध विश्वविद्यालय के संबद्ध काॅलेजों में स्नातक तृतीय खंड का परीक्षाफल प्रकाशित नहीं होने से नाराज छात्रों ने बुधवार को शहर में आक्रोश मार्च किया. सैकड़ों की संख्या में रहे छात्र गांधी मैदान से रैली निकाल कर समाहरणालय तक पहुंचे, […]

छात्रों ने कहा, सरकार और एमयू ने फंसाया 90 हजार छात्रों का भविष्य
गया : मगध विश्वविद्यालय के संबद्ध काॅलेजों में स्नातक तृतीय खंड का परीक्षाफल प्रकाशित नहीं होने से नाराज छात्रों ने बुधवार को शहर में आक्रोश मार्च किया. सैकड़ों की संख्या में रहे छात्र गांधी मैदान से रैली निकाल कर समाहरणालय तक पहुंचे, जहां उन्होंने डीएम के नाम एक ज्ञापन सौंपा. छात्रों ने कहा कि मगध विश्वविद्यालय के अंगीभूत काॅलेजों का परीक्षाफल प्रकाशित कर दिया गया है. लेकिन संबद्ध काॅलेजों का अब तक रिजल्ट नहीं दिया गया है. छात्रों ने बताया कि इस विषय पर वे विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति से मिल चुके हैं.
प्रति कुलपति ने स्पष्ट किया है कि इसमें विश्वविद्यालय की कोई भूमिका नहीं है,राज्य सरकार के स्तर पर ही निर्णय होना है. छात्रों ने कहा कि सरकार और विश्वविद्यालय के बीच 90 हजार छात्रों का भविष्य अधर में लटक गया है. अगर सरकार और विश्वविद्यालय के स्तर पर किसी चीज पर काम चल रहा था, तो पहले ही संबद्ध काॅलेजों में नामांकन नहीं लिया जाना चाहिए था. इस तरह से छात्रों को धोखे में रख कर उनका भविष्य अधर में लटका देना एक अपराध है.
आक्रोश मार्च में सत्यम कुमार,राजीव प्रकाश,सोनू कुशवाहा, कुंदन कुमार, प्रशांत कुमार, कुणाल किशोर, रोशन कुमार साहु, राजा पटेल, राजीव केसरी, राणा प्रताप, इंदल कुमार व अन्य शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें