गया: बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ की जिला इकाई के बैनर तले शनिवार को स्वास्थ्यकर्मियों ने 45 सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. स्वास्थ्यकर्मी आजाद पार्क से जुलूस निकाल शहर के मुख्य मार्गो होते हुए सिविल सजर्न कार्यालय तक पहुंचे.
स्वास्थ्यकर्मियों ने बताया कि वेतन बढ़ोतरी, एसीपी का लाभ देने सहित 45 सूत्री मांगों को लेकर कई बार आवाजें बुलंद की गयी, मांगों की अनदेखी की जा रही है.
प्रदर्शन करने वालों में संघ के मुख्य संरक्षक राम प्रसाद, अध्यक्ष अखिलेश नारायण, जिला मंत्री चितरंजन सिंह, संयुक्त मंत्री सत्येंद्र कुमार, शैलेंद्र कुमार, उपाध्यक्ष कमलेश कुमार सिंह, अरविंद कुमार, राज्य प्रतिनिधि शैलेश कुमार, उपाध्यक्ष नीलम कुमारी, राजीव कुमार अखौरी, शिव नारायण शर्मा, रंजीत कुमार, आशा सरोज कुमारी व माया कुमारी सहित काफी संख्या में स्वास्थ्यकर्मी शामिल थे.