Advertisement
शेरघाटी : टेंट में भी देनी पड़ेगी परीक्षा
शेरघाटी : बिहार बोर्ड माध्यमिक परीक्षा 2019 के लिए शेरघाटी में 10 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. जिसमें 11 हजार 435 छात्राएं शामिल होगी. सभी केंद्रों पर प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. वहीं भवन के अभाव में कई परीक्षा केंद्रों पर इस बार भी छात्राओं को टेंट में बैठ कर परीक्षा देना पड़ेगा. […]
शेरघाटी : बिहार बोर्ड माध्यमिक परीक्षा 2019 के लिए शेरघाटी में 10 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. जिसमें 11 हजार 435 छात्राएं शामिल होगी. सभी केंद्रों पर प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. वहीं भवन के अभाव में कई परीक्षा केंद्रों पर इस बार भी छात्राओं को टेंट में बैठ कर परीक्षा देना पड़ेगा. अनुमंडल पदाधिकारी उपेंद्र पंडित ने बताया कि कदाचारमुक्त परीक्षा के लिए प्रशासन कि ओर से तैयारी पूरी कर ली गयी है. सभी केंद्रों के लिए मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी हैं.
साथ ही परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी से निगरानी की जायेगी. उन्होंने बताया कि शेरघाटी के अनुसूचित जाति आवासीय विद्यालय गोपालपुर में 1105, एसएमएसजी कॉलेज में 2126, होली फैमिली हमजापुर में 813, रंगलाल इंटर विद्यालय में 2180, वीएस राय महिला कॉलेज में 917, मनोरमा कन्या मध्य विद्यालय में 534, गुरुकुल इंदिरानगर में 1051, जहिर तृष्णा में 669, प्रोजेक्ट कन्या इंटर स्कूल में 1137 व डीएवी पब्लिक स्कूल में 921 छात्राओं शामिल होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement